×

CO अनुज चौधरी का तबादला, चंदौसी की मिली जिम्मेदारी, होली-जुमा को लेकर दिये गये बयान की खूब हुई थी चर्चा

CO Anuj Chaudhary: पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिष्नोई द्वारा जारी किये गये तबादला आदेष के अनुसार सीओ अनुज चौधरी को संभल सर्किट से हटाकर अब चंदौसी में नई तैनाती दी गयी है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 3 May 2025 11:45 AM IST (Updated on: 3 May 2025 12:00 PM IST)
co anuj chaudhary
X

co anuj chaudhary

CO Anuj Chaudhary: संभल हिंसा के बाद होली और जुमा को लेकर दिये गये बयानों को चर्चा में रहे संभल सीओ अनुज चौधरी का स्थानांतरण कर दिया गया है। संभल में हिंसा के पांच माह बाद अनुज चौधरी का तबादला किया गया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जारी किये गये तबादला आदेश के अनुसार सीओ अनुज चौधरी को संभल सर्किट से हटाकर अब चंदौसी में नई तैनाती दी गयी है। वहीं प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी आलोक भाटी को संभल का नया सीओ तैनात किया गया है।

कई पुलिस अफसरों के हुए तबादले

सीओ अनुज चौधरी के साथ ही संभल में कई और पुलिस अधिकारियों के तैनाती में फेरबदल किया गया है। फेरबदल में बहजोई में तैनात सीओ डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह को अब यातायात प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वहीं अब तक इस पद का कार्यभार संभाल रहे संतोष कुमार को सीओ लाइन कार्यालय भेजा गया है। वहीं अब सीओ चंदौसी की जिम्मेदारी संभाल रहे आलोक सिद्धू को सीओ बहजोई एवं महिला व बाल सुरक्षा संगठन इकाई के कार्यों के पर्यवेक्षण का कार्यभार सौंपा गया है।

सीओ अनुज चौधरी का होली पर दिया गया बयान रहा सुर्खियों में

संभल हिंसा को लेकर नहीं बल्कि होली पर सीओ अनुज चौधरी के बयान खूब चर्चा में रहा। उनके इस बयान की आलोचना भी हुई थी। दरअसल बीते छह मार्च को अनुज चौधरी ने कहा था कि जो शख्स रंगों से असहज महसूस करता हो उसे होली के दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। वह घर के अंदर ही रहे। क्योंकि होली शुक्रवार के दिन थी। ऐसे में शुक्रवार की नमाज को लेकर अनुज चौधरी ने कहा कि होली का त्योहार साल में एक बार ही आता है।

वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज तो साल में 52 बार होती है। ऐसे में जिसे रंगों से परहेज हो। वह होली के दिन घर के अंदर ही रहे। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए। सोशल मीडिया पर अनुज चौधरी के इस बयान के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसका समर्थन किया था। वहीं कुछ ने आलोचना भी की थी। अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी के बयान को लेकर उन पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि वह लगातार सेवा तथा वर्दी नियमावलियों के उल्लंघन करते हुए बिना किसी अधिकारिकता के बयानबाजी कर रहे हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story