Sambhal News: दहेज न मिलने पर नवविवाहिता को कमरे में बंद कर पीटा, तीन दिन तक दी प्रताड़ना

Sambhal News: संभल के बिछौली गांव में दहेज की मांग पर नवविवाहिता को तीन दिन तक कमरे में बंद कर पीटा, पुलिस ने शुरू की जांच

Satish Siingh
Published on: 6 Oct 2025 3:27 PM IST (Updated on: 6 Oct 2025 4:21 PM IST)
Sambhal News: दहेज न मिलने पर नवविवाहिता को कमरे में बंद कर पीटा, तीन दिन तक दी प्रताड़ना
X

Dowry Torture Case in Bichholi, Sambhal  (Image from social media)

Sambhal News: जिले के कोतवाली क्षेत्र के गांव बिछौली में दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को तीन दिन तक कमरे में बंद कर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शादी लगभग एक माह पूर्व हुई थी। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से बुलेट मोटरसाइकिल और नकद रुपये की मांग की जा रही थी।

आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा और उसे कई दिनों तक भोजन तक नहीं दिया गया। हालत गंभीर होने पर किसी तरह पीड़िता के मायके पक्ष को जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने उसे ससुराल से छुड़ाया और जिला अस्पताल, संभल में भर्ती कराया।

वर्तमान में पीड़िता का इलाज जारी है और मेडिकल परीक्षण भी किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और पीड़िता के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।यह घटना एक बार फिर समाज में व्याप्त दहेज प्रथा की अमानवीयता को उजागर करती है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!