TRENDING TAGS :
Sambhal News: हेलो, मैं CM योगी के गोरखपुर मठ से बोल रहा हूं...' फर्जी कॉल से पुलिस अधिकारियों में मचा हड़कंप, संभल से खुला चौंकाने वाला राज
CM Yogi Scam Call:संभल में सनसनीखेज खुलासा! सीएम योगी और गोरखपुर मठ के नाम पर पुलिस अधिकारियों से वसूली का प्रयास।
CM Yogi adityanath News
CM Yogi Scam Call: लोगों के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी के किस्से आपने खूब देखे-सुने होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सामने आया ताजा मामला तो हद ही पार कर गया! यहां शातिर ठगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखपुर मठ के नाम का सहारा लेकर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को ही निशाना बना डाला। जब इस हाई-प्रोफाइल फ्रॉड का पर्दाफाश हुआ, तो संभल पुलिस से लेकर राजस्व विभाग तक में हड़कंप मच गया।
पूरा मामला जानिए
आरोपियों ने गोरखपुर मठ और मुख्यमंत्री के नाम से अधिकारियों को फोन कर मनचाही पोस्टिंग का झांसा दिया और मोटी रकम वसूलने की फिराक में थे। संभल कोतवाली के पूर्व कोतवाल अनुज तोमर को भी फर्जी कॉल कर 20 हजार रुपये की मांग की गई। इतना ही नहीं, गैंग ने जनता दर्शन के नाम पर कार्यक्रम आयोजित करने और मुख्यमंत्री की फर्जी मुहर व सिग्नेचर से उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजने का भी ताना-बाना बुना था।
SP कृष्ण विश्नोई का खुलासा
एसपी के मुताबिक, आरोपी कपिल सिंघल ने करोड़ों की जमीन हथियाने की साजिश के तहत इस गैंग से संपर्क साधा था। विपुल गुप्ता और उसकी पत्नी को बार-बार धमकी भरे कॉल कर डराने का प्रयास किया गया। 18 फरवरी को मामला पुलिस के संज्ञान में आया, लेकिन आरोपी लंबे समय तक पुलिस को चकमा देते रहे।
3 ठग सलाखों के पीछे
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रामपुर और बाराबंकी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाराबंकी के नागेंद्र और सुधीर इस गैंग के मास्टरमाइंड निकले। पिछले एक महीने में इस गैंग ने प्रदेशभर में 33 राजस्व अधिकारियों और 36 पुलिसकर्मियों को 135 बार कॉल कर चुका था। अब इनपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।