TRENDING TAGS :
Sambhal News: संभल में 31 फर्जी अस्पतालों का भंडाफोड़, 19 पर मुकदमा, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई तय
Sambhal News: संभल में 31 फर्जी अस्पतालों का भंडाफोड़, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
Fake hospitals in Sambhal
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को कलंकित करने वाले फर्जी अस्पतालों और क्लीनिकों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिले में 31 अवैध अस्पतालों और क्लीनिकों का खुलासा हुआ है, जिनमें से कई को मौके पर ही सील कर दिया गया।
वहीं 19 फर्जी अस्पतालों पर मुकदमा दर्ज कर प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अब इस गोरखधंधे को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।गुरुवार को बहजोई पुलिस लाइन में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे रैकेट का खुलासा किया।
यह गिरोह फर्जी अस्पतालों को संरक्षण देने के नाम पर 1 से 5 लाख रुपये तक की मोटी रकम वसूलता था। पुलिस ने इस मामले में चार प्रमुख दलाल—जगतपाल, प्रेम सिंह, बबलू गिरी और संगम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि तीन अन्य दलाल—नितिन कुमार, राजीव कौशिक और गौरव बंसल (फिजियोथैरेपिस्ट, बहजोई सीएचसी)—अब भी फरार हैं। पुलिस का दावा है कि इन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी ने बताया कि यह 7 दलालों का सक्रिय गिरोह था, जो अस्पताल संचालकों को मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये तक की वसूली करता था। जांच में यह भी सामने आया है कि इन अस्पतालों में फर्जी प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल किया गया है।अब प्रशासन ने एक विशेष टीम गठित की है, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट, ड्रग इंस्पेक्टर और एक क्षेत्राधिकारी (CO) शामिल होंगे।
यह टीम जिलेभर में लगातार छापेमारी कर फर्जी अस्पतालों पर शिकंजा कसती रहेगी।एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पकड़े गए दलालों के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी। इसके अलावा, जो अस्पताल बेसमेंट में संचालित हो रहे हैं, उन्हें भी तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं।इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि संभल जिले में अब फर्जी अस्पतालों का साम्राज्य नहीं टिक पाएगा। पुलिस और प्रशासन ने सख्त संदेश दे दिया है कि जनता की जान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!