TRENDING TAGS :
संभल CO अनुज चौधरी के नहीं साबित हुए आरोप, डीजीपी ने दी क्लीन चिट
Sambhal CO Anuj Chaudhary: अनुज चौधरी पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए। डीजीपी द्वारा उन्हें शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी गई।
Sambhal CO Anuj Chaudhary
Sambhal CO Anuj Chaudhary: होली के मौके पर दिए गए बयान को लेकर विवादों में घिरे संभल के क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी को जांच में क्लीन चिट मिल गई है। एसपी (कानून-व्यवस्था) द्वारा तैयार की गई जांच रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया कि शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों के समर्थन में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा एक विस्तृत जांच कराई गई, जिसमें संभल जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों के बयान दर्ज किए गए। साथ ही, सीओ अनुज चौधरी को सम्मानित करने वाली समिति के पदाधिकारियों से भी पूछताछ की गई। जांच और पूछताछ के बाद अनुज चौधरी पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए। उत्तर प्रदेश के डीजीपी द्वारा उन्हें शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी गई।
विवादित बयान पर नहीं मिला आपत्तिजनक तत्व
जांच में यह स्पष्ट किया गया कि होली को लेकर सीओ अनुज चौधरी द्वारा दिया गया बयान कानूनी या सांप्रदायिक दृष्टिकोण से आपत्तिजनक नहीं था। शिकायतकर्ता की ओर से लगाए गए आरोप जांच में सही नहीं पाए गए। इस रिपोर्ट के आधार पर अब माना जा रहा है कि पूरे विवाद को लेकर उठाए गए सवालों पर अंतिम रूप से विराम लग सकता है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ अब किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
बता दें कि होली पर्व से पहले सीओ अनुज चौधरी के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया था, जिस पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद विभागीय जांच बैठाई गई थी। बातचीत के दौरान सीओ चौधरी ने कहा था, "होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। यदि किसी को रंगों से परहेज है, तो होली के दिन घर में ही रहें और वहीं से नमाज अदा करें।" उन्होंने आगे कहा, "अगर ईद की सिवइयां खिलानी हैं, तो होली की गुजिया भी खानी पड़ेगी।"