TRENDING TAGS :
Sambhal News: संभल में तालाब की जमीन पर मस्जिद सहित 80 मकानों को नोटिस
Sambhal News:हातिम सराय में तालाब की जमीन पर बने अवैध ढांचों पर प्रशासन सख्त, तहसीलदार बोले– 15 दिन में जवाब न मिला तो बुलडोजर चलेगा।
Sambhal News: यूपी के संभल जिले के सदर तहसील इलाके के मोहल्ला हातिम सराय इलाके में तालाब की जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए अनाधिकृत प्लॉटिंग-और फिर भोले-भाले लोगों को जमीन बेचे जाने के सनसनीखेज खुलासे के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मामले में जो भी अनियमितताएँ पाई गईं हैं, उन पर 15 दिनों का नोटिस जारी कर दिया गया है और यदि मस्जिद अथवा अन्य किसी भी संरचना की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं आया तो बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा।
संभल तहसीलदार के मुताबिक, तालाब की जमीन पर करीब 12-13 साल पहले एक बड़ी मस्जिद का निर्माण कराया गया था लेकिन जब लेखपाल जांच के लिए वहां पहुँचा तो किसी ने भी मस्जिद के निर्माण की ज़िम्मेदारी या मुत्वल्ली होने का दावा नहीं किया इस कारण मस्जिद पर भी नोटिस चस्पा कर दिया गया है तहसीलदार ने स्पष्ट किया, "यदि मस्जिद की ओर से कानूनी व स्वीकृत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए तो तालाब की जमीन पर स्थित चाहे मस्जिद हो या कोई भी ढांचा उसे वैधानिक प्रक्रिया के तहत तोड़ा जाएगा।
दरअसल आपको बता दें कि संभल प्रशासन का दावा है कि यह जमीन पहले तालाब के नाम से दर्ज थी, जिसका भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग कर भोले भाले लोगों को बेच दिया गया बिचौलिए और भू-तस्करों की मिलीभगत से कई परिवारों ने विश्वास कर के रुपए दे दिए पर अब उन की किस्मत दांव पर लगी है।
तहसीलदार ने कहा कि अवैध कब्जाधारियों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा और जिन लोगों को जमीन बेची गई उनका भी सत्यापन होगा प्रशासन ने लेखपाल की टीम को जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार ने जनता से अपील की है कि जो भी लोग इस तरह की जमीन खरीद में फँसे हैं वे जल्द अपने दस्तावेज़ व शिकायत तहसील पर रखें ताकि उनके हितों की जांच हो सके।
तहसीलदार ने दोहराया, "स्वाभाविक है जैसा कि हो रहा है नियम के बावजूद अनाधिकृत कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएँगे हालांकि इस मामले में प्रशासन ने 15 दिनों का समापन समय रखा है इस दौरान अगर कोई ठोस कानूनी जवाब या दस्तावेज़ नहीं आता है तो सम्भव है कि बुलडोजर की गूँज हातिम सराय में सुनाई दे गौरतलब हो कि हातिम सराय में तालाब की भूमि पर भूमाफियाओं ने प्लाटिंग कर दी और उसे लोगों को बेच दी प्रशासन के मुताबिक यहां तालाब की जमीन पर 80 मकान बने हुए हैं जिन्हें 15 दिन का नोटिस दिया गया है जबकि यहां एक मस्जिद भी बनी हुई है।
मस्जिद के मुतवल्ली के नाम से मस्जिद पर एक नोटिस चस्पा किया गया है तहसीलदार का साफ कहना है कि 15 दिन के भीतर अगर नोटिस का जवाब नहीं मिलता है तो यहां पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी अब चाहे इसकी जद में मकान आ रहे हो या फिर धार्मिक स्थल,सभी पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी हालांकि तहसील प्रशासन की नोटिस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!