TRENDING TAGS :
Sambhal News: संभल में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, तीन भाई दबे एक की मौत, दो घायल
Sambhal News: नखासा थाना क्षेत्र के अचानक निर्माणाधीन मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया
Sambhal balcony collapse
Sambhal News: नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय स्थित ठंडी कोठी के पास एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सुबह करीब 12 बजे अचानक निर्माणाधीन मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में तीन सगे भाई मलबे के नीचे दब गए। आनन-फानन में लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन जब तक मलबे को हटाया गया, तब तक एक भाई की मौत हो चुकी थी।मृतक की पहचान मोहम्मद सज्जाद (27) के रूप में हुई है। सज्जाद होटल में नौकरी करता था।
हादसे के वक्त वह अपने जुड़वां भाई मोहम्मद शहजाद और छोटे भाई फैज के साथ मकान के नीचे खड़ा था। तभी छज्जा भरभराकर गिर पड़ा। तीनों भाई मलबे के नीचे दब गए। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद शहजाद और फैज को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि सज्जाद करीब 15 मिनट तक दबा रहा। अधिक खून बहने और देर से बाहर निकालने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घायल शहजाद ने बताया कि 15 दिन पहले ही यह छज्जा बनाया गया था।
आशंका जताई जा रही है कि या तो निर्माण सामग्री की गुणवत्ता खराब थी या फिर राजमिस्त्री की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।वार्ड सभासद अनीस अहमद ने घटना की पुष्टि की और कहा कि हादसे से पूरा मोहल्ला सदमे में है। मृतक छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। उसने अपने पीछे तीन भाई और दो बहनों को रोता-बिलखता छोड़ दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!