Lucknow News: सड़क हादसे में घायल सफाई कर्मचारी मौत: कंपनी और नगर निगम ने दी आर्थिक मदद, जल्द होगा ईपीएफ भुगतान

राजधानी में तीन दिन पहले हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सफाई कर्मचारी राहुल वाल्मीकि की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

Virat Sharma
Published on: 18 April 2025 3:33 PM
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: राजधानी में तीन दिन पहले हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सफाई कर्मचारी राहुल वाल्मीकि की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। राहुल लायन सिक्योरिटी कंपनी के अधीन नगर निगम में कार्यरत थे। हादसे के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनका इलाज कर रही थी। लेकिन शुक्रवार को उनकी हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कंपनी ने की आर्थिक मदद, परिवार के साथ खड़े रहने का दिया भरोसा

इस हादसे के तुरंत बाद लायन सिक्योरिटी कंपनी के फाउंडर ने राहुल के परिवार को 50 हजार रूपए की तत्काल सहायता राशि प्रदान की थी। अब उनके निधन के बाद कंपनी की ओर से 2,00,000 की अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी परिवार तक पहुंचा दी गई है। कंपनी के फाउंडर ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल के इंश्योरेंस के अंतर्गत जो भी देय राशि होगी, उसे जल्द दिलवाने की पूरी कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी मृतक कर्मचारी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

नगर निगम से भी मिली सहायता, ईपीएफ भुगतान जल्द होगा

लखनऊ नगर निगम प्रशासन ने भी संवेदनशील रुख अपनाते हुए मदद का हाथ बढ़ाया है। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने जानकारी दी कि मृतक के ईपीएफ भुगतान की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके अलावा स्वीपर वेलफेयर फंड से 1,00,000 की आर्थिक मदद भी मृतक के परिजनों को दी जाएगी। निगम द्वारा अन्य सहायता भी नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

धरना प्रदर्शन के बाद मिला आश्वासन, कर्मचारियों ने दी अंतिम विदाई

राहुल की मौत के बाद स्थानीय सफाई कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों ने उचित मुआवजे और सहायता की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। लेकिन निगम प्रशासन और कंपनी द्वारा त्वरित आर्थिक सहयोग और संवेदना प्रकट करने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इसके बाद कर्मचारी और समाज के प्रतिनिधि राहुल वाल्मीकि के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story