मैच देखने ग्रीन पार्क पहुंचे संजू बाबा,कहा-कानपुर में बहुत गर्मी है रे

By
Published on: 19 May 2016 10:37 PM IST
मैच देखने ग्रीन पार्क पहुंचे संजू बाबा,कहा-कानपुर में बहुत गर्मी है रे
X

कानपुर: शहर के ग्रीन पार्क में पहली बार हो रहे दो आईपीएल मैचों के पहले मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड 'मुन्ना भाई' संजय दत्त गुरुवार को कानपुर पहुंचे। संजू लैंडमार्क होटल ठहरे हैं।

संजू ने फैंस की मुराद पूरी की

इस बीच उन्होंने अपने चाहने वालो को निराशा नहीं किया। संजय दत्त ने अपने दर्जनों प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए। इस दौरान कुछ लड़कियां होटल के बाहर खड़ी थीं। उन्होंने ऑटोग्राफ देने के लिए इशारा किया तो संजय ने कार रुकवाकर उनकी मुराद पूरी की।

राजीव शुक्ला के साथ होटल से निकलते संजय दत्त राजीव शुक्ला के साथ होटल से निकलते संजय दत्त

ये भी पढ़ें... ग्रीनपार्क स्टेडियम में ऐसी हुई हूटिंग कि चीयरगर्ल्स हो गईं परेशान

'कानपुर में बहुत गर्मी है'

गर्मी की तपिश के बीच होटल से ग्रीन पार्क स्टेडियम के लिए निकलते हुए संजय दत्त ने कहा, 'कानपुर में बहुत गर्मी है।' संजू ने कहा उनके पिता सुनील दत्त का भी कानपुर से पुराना नाता रहा है। इसलिए वह कानपुर को पसंद करते हैं।

 दर्शकों का अभिवादन करते संजू बाबा
दर्शकों का अभिवादन करते संजू बाबा

ये भी पढ़ें... आईपीएल मैच देखने कानपुर पहुंचे एप्पल सीईओ टिम कुक

आईपीएल चेयरमेन थे साथ

इसके बाद ड्राइवर ने उनकी कार आगे बढ़ा दी और कार के शीशे बंद कर दिए। संजय अपने चाहने वालों से ये बोलते हुए आगे बढ़ गए कि अब ग्रीन पार्क में मिलते हैं। संजय दत्त के साथ आईपीएल के चेयरमेन राजीव शुक्ला भी थे। संजय दत्त होटल से निकलने के बाद भारी सुरक्षा में ग्रीन पार्क पहुंचे।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!