Sant Kabir Nagar News: पिकौरा के नौनिहाल ने अपनी प्रतिभा की बदौलत यूथ आईपीएल में बनाया मुकाम तो झूम उठा समूचा गांव

Sant Kabir Nagar News: अभय सिंह निक्कू ने गांव की मिट्टी से निकल कर यूथ आईपीएल में बंगलौर बैरियर की टीम में जगह हासिल करके गांव, क्षेत्र और जिले का गौरव बढ़ाया है।

Amit Pandey
Published on: 17 May 2025 8:12 PM IST
Abhay Singh makes Muqam in Youth IPL due to his talent
X

अभय सिंह ने अपनी प्रतिभा की बदौलत यूथ आईपीएल में बनाया मुकाम (Photo- Social Media)

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर। कहते हैं कि "पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं।" इस कहावत को पिकौरा गांव निवासी होनहार नौनिहाल अभय सिंह उर्फ निक्कू ने चरितार्थ करते हुए भविष्य का तेंदुलकर बनने की राह पर पहला कदम बड़ी मजबूती से रखा है।

बंगलौर बैरियर की फ्रेंचाइजी ने 12 लाख रूपए की बोली लगाकर अभय सिंह पर लगाया दांव

अभय सिंह निक्कू ने गांव की मिट्टी से निकल कर यूथ आईपीएल में बंगलौर बैरियर की टीम में जगह हासिल करके गांव, क्षेत्र और जिले का गौरव बढ़ाया है। बंगलौर बैरियर की फ्रेंचाइजी ने अभय सिंह को 12 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ते हुए क्रिकेट के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित होने की राह दिखाई है।

अभय ने गांव का नाम रोशन किया

प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह ने बताया कि सीमित संसाधनों में अपनी दृढ़ता, संकल्प और अनुशासन की बदौलत बड़ा मुकाम हासिल करके अभय ग्रामीण अंचल के युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत साबित होंगे। उन्होंने बताया कि कृषक पृष्ठिभूमि से जुड़े माता पिता के सपनों को साकार करके अभय ने गांव का नाम रोशन किया है।

भारतीय क्रिकेट टीम का तारा साबित होगा अभय

श्री सिंह ने बताया कि अभय का कठिन परिश्रम और अपने कैरियर को बुलंदी पर पहुंचाने का जुनून इस बात का प्रमाण है कि आने वाले दिनों में वह भारतीय क्रिकेट टीम का तारा साबित होगा। अभय की इस ऐतिहासिक सफलता पर ग्राम प्रधान अजय सिंह, संदीप सिंह सहित ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभय के उज्वल भविष्य की कामना किया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story