TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: अदिति को मिली बड़ी कामयाबी, UPSC परीक्षा में हासिल की 97वीं रैंक
Sant kabir nagar News: संतकबीरनगर जिले की 24 वर्षीया अदिति छापड़िया ने UPSC 2024 की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए 97वां रैंक लाकर अपने जिले का नाम रोशन किया है।
अदिति को मिली बड़ी कामयाबी, UPSC परीक्षा में हासिल की 97वीं रैंक (Photo: Social Media)
Sant Kabir Nagar News: मंजिले उनको मिलती हैं जिनके सपनो में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। पूर्व राष्ट्रपति मिशाइल मैन Dr. A.P.J अब्दुल कलाम की इन पंक्तियों को अपने जीवन का गाइड लाइन बना लेनी वाली संतकबीरनगर जिले की 24 वर्षीया अदिति छापड़िया ने UPSC 2024 की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए 97वां रैंक लाकर संतकबीरनगर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल का मान बढ़ाया है।
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली अदिति छापड़िया खलीलाबाद शहर की है जिनका सपना इंडियन फॉरेन सर्विस के लिए ज्वॉइन करना ही है। आपको बता दें कि अदिति छापड़िया के पिता आशीष छापड़िया पेशे से जिले के एक प्रतिष्ठित व्यवसाई है जिन्हें बिटिया की सफलता पर आज नाज़ हो रहा है। अदिति की प्रारंभिक पढ़ाई शहर खलीलाबाद से हुई, कक्षा 01 से लेकर कक्षा 04 तक की पढ़ाई खलीलाबाद के केपीएस और सेंट थॉमस स्कूल से पढ़ने के बाद अदिति ने गोरखपुर के लिटिल फ्लावर स्कूल से कक्षा 05 से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद अदिति ने अजमेर राजस्थान स्थित मेयो गर्ल्स इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इकनॉमिक्स सब्जेक्ट से श्रीराम कालेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की है।
ग्रेजुएशन के बाद अदिति फिर गोरखपुर लौटी और यहीं से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अदिति ने पिछले साल ही अपने फर्स्ट अटेम्प्ट में ही इस महत्वपूर्ण परीक्षा को उत्तीर्ण कर RPF में बतौर अफसर ज्वाइन की। लेकिन मेधावी अदिति को यह पोस्ट रास नहीं आ रहा था इसलिए अदिति ने अपनी तैयारी जारी रखी और महज 24 साल की उम्र में देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी को दूसरी बार क्रैक करते हुए पूरे देश में 97वां रैंक हासिल कर अपने माता पिता और जनपद का मान बढ़ाया। आज जब अदिति अपने गृह जनपद में आई तब लोगों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें मिठाई खिलाया।
यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली अदिति का सपना है कि वो इंडियन फॉरेन सर्विस में जाए, अदिति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने भाई और माता पिता के साथ अपने शिक्षकों को दिया।वहीं पिता आशीष छापड़िया ने कहा कि अदिति को पढ़ता देखता था, वो बहुत जुनून के साथ पढ़ाई करती थी, आज उसकी मेहनत का ही ये नतीजा है कि वो यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर सकी। उसकी सफलता से हम सभी खुश हैं।