TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्षता में हुआ संपन्न, विकास परियोजना के लिए करोड़ों के प्रस्ताव पर लगा मोहर
Sant Kabir Nagar News: बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि के बाद वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 80 करोड़ रुपए बजट का प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति बनी।
Sant Kabir Nagar News
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले के विकास भवन सभागार में आज जिला पंचायत बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यह बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, सपा सांसद पप्पू निषाद, जिले के तीनों विधायक अंकुर राज तिवारी, अनिल त्रिपाठी और गणेश चंद चौहान मौजूद रहे। बैठक में कुल लगभग 80 करोड़ की कार्य योजना पर आम सहमति बनी।
बैठक की शुरुवात में विधायक अनिल त्रिपाठी और सांसद पप्पू निषाद ने सदस्यों से जब बोर्ड की कार्यप्रणाली को लेकर अपना अपना पक्ष रखने को कहा गया तब सभी सदस्यों ने जिला पंचायत बोर्ड की कार्यप्रणाली के प्रति संतुष्टि जताते हुए जिले के विकास की बात सदन के समक्ष रखी गई। बैठक में पिछली कार्रवाई की पुष्टि के बाद वर्ष 2025-26 के लिए लगभग 80 करोड़ रुपए बजट का प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति बनी।
वहीं लगभग 44 करोड़ रुपए जिले के विकास के लिए जारी किए गए है जिसपर जल्द ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इस दौरान बीते साल के बजट को लेकर जो भी भ्रांतियां हैं इसे दूर करने पर भी चर्चा हुई।
कुछ सदस्यों ने इस बात की मांग कि पिछले बजट में कितना बजट मिला? किन-किन मदों में मिला, कहां खर्च हुआ ? इसकी जानकारी सदस्यों को होनी चाहिए। वहीं जिला पंचायत की आय बढ़ाने को लेकर भी बोर्ड की बैठक में चर्चा हुई।