Sant Kabir Nagar News: भ्रष्टाचार के आरोप में कलान के रोजगार सेवक को कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से किया कार्यमुक्त

Sant Kabir Nagar News: ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने रोजगार सेवक रामरूप पर आवास में वसूली करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत किया था।

Amit Pandey
Published on: 11 April 2025 4:18 PM IST
Sant Kabir Nagar News: भ्रष्टाचार के आरोप में कलान के रोजगार सेवक को कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से किया कार्यमुक्त
X

भ्रष्टाचार के आरोप में कलान के रोजगार सेवक को कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से किया कार्यमुक्त   (photo: social media )

Sant Kabir Nagar News: नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलान के रोजगार सेवक को भ्रष्टाचार के आरोप में कार्य मुक्त कर दिया गया। शुक्रवार को एडीओ पंचायत के दिशा निर्देशन और ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में मोजूद सदस्यों ने रोजगार सेवक को हटाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। कार्यकारिणी की बैठक में पारित प्रस्ताव से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।

ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने रोजगार सेवक रामरूप पर आवास में वसूली करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत किया था। ग्राम पंचायत में कराए जाने वाले कार्यों की बार बार झूठी शिकायत करने का भी आरोप था। इसके आलावा ग्राम प्रधान पर दबाब बनाकर ठेकेदारी करने के प्रयास का भी आरोप लगाया गया था। जांच में मामला प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर कार्यकारिणी ने उसे पद से हटाए जाने का प्रस्ताव लाया।

शुक्रवार को पंचायत भवन पर कार्यकारिणी की पुनः बैठक

बीते 18 मार्च को कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई जो किन्ही कारणों से स्थगित हो गई थी। ग्राम पंचायत कलान में पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार शुक्रवार को पंचायत भवन पर कार्यकारिणी की पुनः बैठक आयोजित हुई। एडीओ पंचायत मैनुद्दीन और एडीओ आईएसबी अभय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और ग्राम प्रधान नीलम सिंह की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। बैठक में ग्राम पंचायत के सात सदस्य शामिल हुए। ग्राम पंचायत सदस्य किशोर ने रोजगार सेवक को कार्यमुक करने का प्रस्ताव पेश किया। जिसका मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से समर्थन किया।

प्रस्ताव पारित होने के बाद एडीओ पंचायत मैनुद्दीन सिद्दीकी ने पारित प्रस्ताव के आधार पर रोजगार सेवक रामरूप को पद से हटाने का निर्णय ग्रामीणों को सुनाया। मौजूद ग्रामीणों ने कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय का स्वागत किया है। इस दौरान पंचायत सचिव प्रशांत यादव, शिवप्रकाश सिंह, सतीश कुशवाहा, विकास श्रीवास्तव, देशदीपक वर्मा, जनार्दन सिंह, अंकिता सिंह, बनारसी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story