TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: ग्राम पंचायत बैठक में दो पक्षों में तनाव, पुलिस सुरक्षा में हुई कार्रवाई पूरी
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर के गालिमपुर ग्राम पंचायत में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई। बयान दर्ज करने के दौरान दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति रही।
Sant Kabir Nagar News
Sant Kabir Nagar News: नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गालिमपुर की बैठक सोमवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक के दौरान आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ को देखते सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए भीड़ को तितर बितर किया।।परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने को लेकर सदस्यों का बयान दर्ज किया गया।
बताया जाता है कि ग्राम पंचायत गालिमपुर के राजस्व गांव बनियापुर में बगल के गांव भैसही जोत निवासी चंद्रप्रकाश का पिछले कुछ वर्षों से मकान बना है। पिछले दिनो उन्होंने भैसही जोत के परिवार रजिस्टर से अपना नाम कटवा कर गालिमपुर में दर्ज कराया था। बाद में किसी कारण वश सचिव ने ग्राम पंचायत की बैठक प्राथमिक विद्यालय पर दिखा कर सदस्यों का कार्रवाई रजिस्टर में यह बयान दर्ज करके नाम काट दिया कि चंद्र प्रकाश उक्त मकान पर रात्रि निवास नही करते हैं। बाद में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने लिखित प्रमाण पत्र दिया कि कार्रवाई में जिस बैठक का उल्लेख किया गया वह बैठक उक्त तिथि में विद्यालय पर हुई ही नहीं। बाद में एडीओ पंचायत के नेतृत्व में सोमवार को आधा दर्जन ब्लॉक कर्मियों की टीम निर्धारित समय के अनुसार ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची। बैठक को लेकर तनाव की संभावना के मद्देनजर थानाध्यक्ष रजनीश राय के नेतृत्व में भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार करके सबको दूर खदेड़ दिया। ब्लॉक कर्मियों और सदस्यों के अलावा किसी को भी बैठक कक्ष में जाने की इजाजत नहीं थी। बैठक संपन्न होने के बाद एडीओ पंचायत सतीश कुशवाहा ने बताया कि सदस्यों का बयान दर्ज किया गया है। अभिलेखों का परीक्षण करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान सच्ची। विश्राम यादव, शिवेंद्र कुमार, धर्मेंद्र यादव, देवेश गोस्वामी, जितेंद्र कुमार, मेघनाथ चौधरी, संदीप शुक्ला, चौकी प्रभारी हरिहरपुर अधिक कुमार सिंह, एसआई शोभनाथ मिश्र, अरविंद यादव, महेंद्र चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!