TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: अटूट भक्ति और अपार शक्ति के स्तंभ हनुमान जी का धूमधाम से मना जन्मोत्सव
Sant Kabir Nagar News: श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह के आयोजन पर प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव ने कहा कि प्रभु हनुमान हमारे आराध्य हैं। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के लिए भी संकट मोचक की भूमिका निभाई है।
अटूट भक्ति और अपार शक्ति के स्तंभ हनुमान जी का धूमधाम से मना जन्मोत्सव (photo: social media )
Sant Kabir Nagar News: अटूट भक्ति और अपार शक्ति के पर्याय वीर हनुमान का जन्मोत्सव समारोह महुली स्थित खेल मैदान परिसर में धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन आयोजित हुए जन्मोत्सव समारोह में भगवान श्री हनुमान की पूजा अर्चना के साथ ही भजन कीर्तन और सोहर बधाइयों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गई। इससे पहले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वीर हनुमान का पूजन अर्चन करने के साथ ही आरती भी उतारी।
श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह के आयोजन पर प्रधान प्रतिनिधि महेश यादव ने कहा कि प्रभु हनुमान हमारे आराध्य हैं। उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के लिए भी संकट मोचक की भूमिका निभाई है। अपनी अटूट भक्ति और अपार शक्ति से उन्होंने मानव समाज को निष्ठा और समर्पण का संदेश दिया है। महेश यादव ने कहा कि सतयुग के अवतारी महाबली श्री हनुमान आज भी हम सभी के हृदय में संकटमोचक के रूप में प्रज्वलित हैं।
विशाल भंडारा कार्यक्रम का आयोजन
पूजन अर्चन के बाद विशाल भंडारा कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। भंडारे में सैकड़ों हनुमान भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही क्षेत्र में कई मंदिरों पर श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अजीत कुमार शर्मा, फूलचंद यादव, जयंत कुमार, अमित कुमार शर्मा भोलू, अभी यादव, अशोक कुमार, आत्मा यादव, संतोष श्रीवास्तव, संतोष यादव, ओमप्रकाश, विजय मौर्य, पंकज, अभिषेक, गोलू, विनोद सोनकर, राणा, गणेश, सुरेश यादव, राम वहोर चौरसिया, सेतू आदि लोग मौजूद रहे।