Sant Kabir Nagar News: सीमित संसाधनों से सफर शुरू कर रचा इतिहास, UPSC में नंदौर के इकबाल अहमद ने हासिल की 998वीं रैंक

Sant Kabir Nagar News: इक़बाल अहमद ने अपने जज़्बे और मेहनत से वो कर दिखाया जो लाखों युवाओं का सपना होता है।

Amit Pandey
Published on: 23 April 2025 9:52 AM IST
Sant Kabir Nagar News
X

UPSC में नंदौर के इकबाल अहमद ने हासिल की 998वीं रैंक (social media)

Sant Kabir Nagar News: जिले के मेहदावल विधानसभा क्षेत्र के नंदौर गांव के रहने वाले इक़बाल अहमद ने अपने जज़्बे और मेहनत से वो कर दिखाया जो लाखों युवाओं का सपना होता है। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 998वीं रैंक हासिल कर जिले और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इक़बाल की सफलता सिर्फ एक परीक्षा पास करने की कहानी नहीं है, बल्कि यह संघर्ष, समर्पण और सपनों की ताकत की मिसाल है। उनके पिता, मकबूल अहमद, नंदौर में भारतीय स्टेट बैंक के पास एक साइकिल पंचर की दुकान चलाते थे। सीमित संसाधनों और आर्थिक चुनौतियों के बावजूद इक़बाल ने हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयासरत रहे।

संघर्ष भरी राह, लेकिन हौसला बुलंद

इक़बाल का सफर आसान नहीं था। गांव की साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी में सफलता प्राप्त करना हर किसी के बस की बात नहीं। लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

प्रेरणा बना नंदौर का बेटा

इक़बाल की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे गांव और जिले में गर्व की भावना है। वह आज उन युवाओं के लिए मिसाल बन चुके हैं जो बड़े सपने देखते हैं लेकिन संसाधनों की कमी से हताश हो जाते हैं।

मेहनत ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी थी’

इक़बाल ने मीडिया से बातचीत में कहा। उन्होंने अपने परिवार, शिक्षकों और दोस्तों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस सफर में उनका साथ दिया।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story