Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर में चोर समझकर लोगों ने दो युवकों को पीटा, वीडियो वायरल

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर में चोरी की अफवाह पर दो युवकों की पिटाई, वीडियो वायरल

Amit Pandey
Published on: 16 Sept 2025 4:53 PM IST
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर में चोर समझकर लोगों ने दो युवकों को पीटा, वीडियो वायरल
X

Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले में ड्रोन और चोरी की अफवाहों के बीच दुधारा और कोतवाली क्षेत्र के दो जगहों पर गैर जिले के रहने वाले दो युवकों को चोर समझ लोगों ने जमकर पिटाई की। पहला मामला खलीलाबाद शहर के उस्का कला मोहल्ले की है जहां रविवार की रात गोरखपुर के रहने वाले युवक को चोर समझ कर कुछ लोगों ने खंभे में बांध कर उसे बुरी तरह से मारापीटा। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक की जान बचाई। सोमवार की देर शाम कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने एक गांव के प्रधान समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।

आपको बता दें लोगो की पिटाई से घायल हुआ युवक गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जोरोजगार के सिलसिले में दोस्त के साथ गुजरात जा रहा था, इसी बीच खलीलाबाद स्टेशन पर ट्रेन से उतरे साथी की तलाश में भटकते भटकते वह शहर कोतवाली क्षेत्र के उस्का कला गांव पहुंच गया था।वहीं दूसरी घटना दुधारा थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है जहां पर प्रेमिका से मिलने राजस्थान से आए प्रेमी को चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी युवक से जब बातचीत की तब यह पता चला कि प्रेमी युवक सुरेश राजस्थान के अलवर जिले के मांठड क्षेत्र का रहने वाला है जो कि हरियाणा में गाड़ियों का स्टीकर बनाने वाली कंपनी में काम करता है। पूछताछ में प्रेमी ने बताया कि हम दोनों शादी भी करना चाहते हैं जिसपर परिजनों ने भी अपनी सहमति जताई।दोनों क्षेत्रों में हुई इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब पुलिस ने इसकी जांच कराई जिसके बाद चोर समझकर युवकों को पीटने वालों पर केस दर्ज किया गया। वहीं पूरे मामले पर एडिशनल एसपी सुशील कुमार सिंह ने आम जनमानस से अपील की है कि किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना देकर इस तरह की घटनाओं की जानकारी पहले पुलिस को दे

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!