TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: अवैध संबंधों के चलते हुई थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Sant Kabir Nagar News: पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास ने पुलिस ने एक बाइक, चाकू और नकदी बरामद किया है।
Sant Kabir Nagar News
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर- यूपी के संत कबीर नगर जिले में कुछ दिन पूर्व हिदायतुल्लाह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। घटना में जो सामने आया है कि आरोपी ने रील बनाने के पहले युवक को दारू पिलाई उसके बाद युवक की धारदार हथियार से गोद कर हत्या कर दी।
संतकबीरनगर जिले में पुलिस ने हिदायतुल्लाह हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास ने पुलिस ने एक बाइक, चाकू और नकदी बरामद किया है। आपको बता दे कि बीते 25 मार्च को आरोपी युवक ने हिदायतुलल्लाह नाम के युवक की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी थी।
युवक का शव बेलहर थाना क्षेत्र के अमरडोभा गांव के सिवान में मिला था। इस सनसनीखेज हत्या कांड की तफ्तीश में पुलिस गहनता से जुटी थी । मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि आरोपी ने अवैध सम्बन्धों के चलते युवक की हत्या कर दी थी। युवक का आरोपी की पत्नी से कुछ दिनों से नाजायज़ सम्बन्ध चल रहा था। युवक ने उसकी पत्नी का अश्लील वीडियो भी बना लिया था।
इस बात की जानकारी जब आरोपी को हुई तो उसने युवक को भरोसे में लेकर रील बनाने के बहाने बुलाया और चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।