TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: नाथनगर में मनरेगा की सामग्री सप्लाई के लिए 8 फर्मों को मिला अधिकार
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर के नाथनगर ब्लॉक में मनरेगा परियोजनाओं के लिए 13 में से 8 फर्में चुनी गईं, जिनमें सिर्फ दो स्थानीय फर्मों को ही अवसर मिल पाया।
नाथनगर में मनरेगा की सामग्री सप्लाई के लिए 8 फर्मों को मिला अधिकार (Photo- Newstrack)
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर।शासन के आदेश पर प्रधानों के उठते सवालों के बीच आखिरकार नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कराए जाने वाली पक्की परियोजनाओं के लिए गुरुवार को टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई। बीडीओ के नेतृत्व में गठित समिति ने कुल 13 में से 8 फर्मों को सामग्री आपूर्ति के लिए अधिकृत किया है। मजे की बात यह है कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों और मानकों में गृह ब्लॉक नाथनगर की मात्र दो फर्मों को ही आपूर्ति का अधिकार हासिल हो सका है। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को अधिकृत हुई 8 फर्मों में से अपनी पसंदीदा फर्मों को आपूर्ति के लिए चयनित करने का अधिकार होगा।
13 फर्मों ने बीडीओ कार्यालय में आपूर्ति अधिकार हासिल करने के लिए डाली थी निविदा
बीडीओ नाथनगर द्वारा आपूर्ति के लिए आमंत्रित निविदा जमा करने का गुरुवार को आखिरी दिन था। कुल 13 फर्मों ने निर्धारित समय 1 बजे तक अपना आवेदन बीडीओ कार्यालय में रखे निविदा बॉक्स में डाल दिया था। निर्धारित समय 3 बजे बीडीओ कार्यालय में बीडीओ कुलदीप कुमार, एडीओ आईएसबी अभय प्रताप सिंह, अकाउंटेंट दीपक कुमार सिंह, एडीओ एडीओ एमआई और एडीओ एजी और फर्मों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आवेदनों की जांच की गई।
जांच में 5 फर्में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाने के चलते पहले दौर में ही रिजेक्ट हो गईं। बाद में 8 फर्मों को नियमों की कसौटी पर परखने के बाद सामग्री आपूर्ति के लिए अधिकृत कर दिया गया। अधिकृत फर्मों में नाथनगर ब्लॉक की मात्र दो फर्मों दुर्गेश तिवारी की आद्विक कंस्ट्रक्शन और धीरज पाल की धीरज पाल ठेकेदार फर्में ही अधिकृत हो सकी। अन्य 6 फर्में या तो बस्ती जिले से जुड़ी हैं अथवा जिले के अन्य ब्लॉकों से आती हैं। बीडीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि जीएसटी में पारदर्शिता लाने और चोरी रोकने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर टेंडर प्रक्रिया संपन्न कराई गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!