TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: पहलगाम में हुए पर्यटकों के ऊपर हमले को लेकर सूर्या ग्रुप ने जताया शोक
Sant Kabir Nagar News: छात्र-छात्राओं ने सरकार से मांग की जिस तरीके से आतंकवादियों ने कायराना हमला करते हुए 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे दूसरी घटना न होने पाए।
Sant Kabir Nagar News
Sant Kabir Nagar News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कल आतंकवादियों ने कायराना हमला करते हुए 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया जिसको लेकर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई इसी क्रम में आज जिले के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रेयर से पहले पहलगाम में मारे गए 26 पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरकार से मांग की जिस तरीके से आतंकवादियों ने कायराना हमला करते हुए 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले जिससे दूसरी घटना न होने पाए। आपको बता दे कि कल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दोपहर में घूमने के लिए गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिससे 26 पर्यटकों की मौत हो गई जिसके बाद पूरा देश शोक की लहर में डूब गया।
देश के प्रधानमंत्री से लेकर सभी नेता शोक श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए घटना पर गहरा दुख प्रकट कर रहे हैं। इसी क्रम में आज जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने 2 मिनट का मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या से डॉक्टर उदय ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं की घटना में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और आतंकवादियों के ठिकानों को निस्तानाबूत किया जाए ।