Sant Kabir Nagar News: चोरों का आतंक जारी, सरकारी स्कूल को बनाया निशाना

Sant Kabir Nagar News: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कांटे चौकी क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है चोर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे।

Amit Pandey
Published on: 12 April 2025 1:51 PM IST
santkabirnagar news
X

santkabirnagar news

Sant Kabir Nagar News: यूपी के संतकबीरनगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कांटे चौकी क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है चोर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे। कल रात में चोरों ने सरकारी विद्यालय को अपना निशाना बनाया। चोरों ने एक सरकारी विद्यालय में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की लगातार विगत इस माह में क्षेत्र के एक पंचायत भवन और एक विद्यालय से रसोई घर के अंदर रखा सारा समान चोरी कर लिए गए। संबंधित शिक्षक ने तहरीर देकर चौकी पर कार्यवाही की मांग की।

जानकारी के अनुसार कांटे चौकी क्षेत्र कुर्थिया गांव के बाहर बना सरकारी विद्यालय पर शुक्रवार की रात ने चोरों ने स्कूल के अंदर बना रसोई घर का ताला तोड़कर अंदर रखा तीन सिलेंडर, एक पानी मोटर , भगौना रसोई से संबंधित समान लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर नजदीकी काटे पुलिस कर्मी शनिवार की सुबह पहुंच गए। इसके पूर्व एक वर्ष में करीब दर्जन से अधिक विद्यालयों से इसकी चोरी की जा चुकी है। लेकिन अबतक एक ही दो विद्यालय में चोरी का खुलासा पुलिस कर पाई।

इसी वजह से चोरों के गिरोह का पता नहीं चल पाने के कारण आये दिन इस तरह चोरी विभिन्न विद्यालयों से हो रही है। बीते दिन डारी डीहा पंचायत भवन में हुई चोरी का खुलास मामला उजगार होने के बाद की थी इसके बाद किसी तरह काटे पुलिस चोरी का खुलासा की तभी थोड़े ही दिन के अंतराल पर दुबारा विद्यालय पर चोरी कर पुलिस को चोर खुली चुनौती दे रही । पूरे मामले में कोतवाली पंकज पाण्डेय ने बताया की मामले कांटे पुलिस को निर्देशित करते हुए मामले कार्यवाही के टीम लगायी है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story