Santkabirnagar news: बिड़हरघाट पर स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबकर दो लोगों की मौत

Santkabirnagar news: स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। ये लोग अम्बेडकरनगर जिले के थाना जहांगीरगंज के हुसैनपुर खुर्द में एक वैवाहिक आयोजन में शामिल होने आए थे।

Amit Pandey
Published on: 28 April 2025 6:02 PM IST
santkabirnagar news
X

santkabirnagar news

Santkabirnagar News: धनघटा के बिड़हरघाट पर स्नान के दौरान सरयू नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। ये लोग अम्बेडकरनगर जिले के थाना जहांगीरगंज के हुसैनपुर खुर्द में एक वैवाहिक आयोजन में शामिल होने आए थे। स्नान के लिए यहां आए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर घंटों बाद शवों को निकलवाया। मरने वालों में एक जिला सुल्तानपुर के थाना चांदा के रजवाड़ा रामपुर और दूसरा बस्ती जिले के गांव इमलिया थाना परशुरामपुर का निवासी था।

पुलिस के अनुसार आकाश मिश्रा पुत्र साकेत मिश्रा निवासी हुसैनपुर खुर्द थाना जहांगीरगंज जनपद आजमगढ़ ने धनघटा पुलिस को दूरभाष पर सूचना दी कि सरयू स्नान के लिए बिड़हरघाट पर आए थे। उनके साथ भूपेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी दिल्ली, अनु पुत्र स्व. महेन्द्र सिंह निवासी दिल्ली, शिवांश पुत्र अजय तिवारी निवासी तिवारीपुर, वरुण पाण्डेय पुत्र देवी प्रसाद पाण्डेय निवासी गोसाईगंज, रवि रावत पुत्र अशोक निवासी रजवाड़ा रामपुर थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर, प्रणव पाण्डेय पुत्र विजयशंकर निवासी इमलिया गांव थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती शादी समारोह में शामिल होने के लिए विजयभान मिश्रा पुत्र रामलक्षण मिश्रा निवासी हुसैनपुर खुर्द थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर के यहां आए हुए थे।

सोमवार को सुबह करीब 10.00 बजे के आस पास आकाश के साथ ये लोग नहाने के लिए बिड़हरघाट आये हुए थे। आकाश के अनुसार नहाते समय रवि रावत पुत्र अशोक निवासी रजवाड़ा रामपुर थाना चाँदा जिला सुल्तानपुर व प्रणव पाण्डेय पुत्र विजयशंकर निवासी इमलिया गांव थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती नदी में डूब गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story