Sant Kabir Nagar News: "एक राष्ट्र, एक चुनाव" देशहित में ऐतिहासिक कदम: विजयलक्ष्मी गौतम

Sant Kabir Nagar News: मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि "बार-बार चुनावों से जहां सरकारी संसाधनों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, वहीं जनता भी इस प्रक्रिया से थक चुकी है।

Amit Pandey
Published on: 25 April 2025 6:21 PM IST
Vijayalakshmi Gautam says One Nation, One Election historic step in the interest of the country
X

विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा "एक राष्ट्र, एक चुनाव" देशहित में ऐतिहासिक कदम (Photo- Social Media)

Sant Kabir Nagar News: "एक राष्ट्र, एक चुनाव" की अवधारणा देश के व्यापक हित में है और इसके क्रियान्वयन से न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती में भी योगदान मिलेगा। उक्त बातें उत्तर प्रदेश शासन की राज्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी विजयलक्ष्मी गौतम ने शुक्रवार को बंधन मैरिज हॉल में आयोजित एक विचार गोष्ठी के दौरान कही।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि "बार-बार चुनावों से जहां सरकारी संसाधनों पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, वहीं जनता भी इस प्रक्रिया से थक चुकी है। उन्होंने कहा कि "एक राष्ट्र, एक चुनाव" के विचार को जन-जन तक पहुंचाने में प्रबुद्ध वर्ग की महती भूमिका है। उन्होंने सभी उपस्थित जनों से इस अभियान को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

बार-बार होने वाले चुनावों से आम नागरिक और प्रशासन का होता था नुकसान

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नीतू सिंह ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय सिंह गौतम, के साथ जिले के तीनों विधायक मंचासीन रहे। वही 'वन नेशन वन इलेक्शन' का समर्थन करते हुए मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि बार-बार के चुनावों से आम नागरिक और प्रशासन दोनों ही परेशान हो चुके हैं। "एक राष्ट्र, एक चुनाव" से न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि विकास कार्यों में भी गति आएगी।

इस अवसर पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी , धनघटा विधायक गणेश चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष सेतुबान राय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए एक राष्ट्र एक चुनाव पर अपनी सहमति जाहिर की। और इस प्रणाली के फायदे व चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम में भाजपा के जिला संयोजक ज्ञानेंद्र मिश्रा, अनिरुद्ध निषाद, आदित्य यादव, गणेश पांडे सिंह उर्फ दीपक, विनोद पांडे, सत्यपाल पाल, ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह, राममिलन यादव, बसंत योगेंद्र सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अभिषेक त्रिपाठी, सदर विधायक प्रतिनिधि उमेश तिवारी, महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष किरण प्रजापति, भाजपा के मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पांडे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story