उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. में संतराज निर्विरोध सभापति निर्वाचित

उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के सभापति व उप सभापति के निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न हुयी, जिसमें सन्तराज यादव सभापति व कृष्णपाल मलिक, उप सभापति के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।

Newstrack
Published on: 23 Sept 2020 10:48 PM IST
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. में संतराज निर्विरोध सभापति निर्वाचित
X
उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के सभापति व उप सभापति के निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न हुयी, जिसमें सन्तराज यादव सभापति व कृष्णपाल मलिक, उप सभापति के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के सभापति व उप सभापति के निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न हुयी।

सन्तराज यादव सभापति व कृष्णपाल मलिक, उप सभापति के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। उन्होंने बताया कि प्रबन्ध कमेटी के सभी 14 सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

बैंक के नव निर्वाचित सभापति, उप सभापति एवं प्रबंध कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा सहकारिता मंत्री के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुये उन्हे बधाई दी और बैंक को नई ऊँचाईयों पर ले जाने के लिए हर संभव सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें...UP में Covaxin के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी, इन शहरों में होगा परीक्षण

वर्मा ने कहा कि उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 की प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं कृषकों के आर्थिक उत्थान में महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित प्रबध कमेटी के माध्यम से कृषि एवं कृषि आधारित ईकाईयों के स्थापना के लिए ऋण दिलाकर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कृषकों की आय दोगुनी कराये जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।

यह भी पढ़ें...PM मोदी की 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक, कहीं ये महत्वपूर्ण बातें

उन्होंने आगे यह भी बताया कि नव निर्वाचित प्रबन्ध कमेटी द्वारा कृषक हित में नीतियां निर्धारित कर बैंक के माध्यम से किसानों को लाभान्वित कराये जाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।

यह भी पढ़ें...सियासी वनवास खत्म: किसानों के लिए सड़कों पर उतरे सिद्धू, नियमों की उड़ीं धज्जियां

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!