TRENDING TAGS :
सारा मर्डर केस: अमरमणि के बेटे- सपा कैंडिडेट अमनमणि को CBI ने किया अरेस्ट
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में सपा कैडिडेट और अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि को सीबीआई ने अरेस्ट कर लिया है। पत्नी की हत्या के आरोप में अमनमणि को सीबीआई ने अरेस्ट किया है। समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ यूपी पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला था, सीबीआई ने सारा मर्डर केस में अरेस्ट किया है।
शिवपाल ने दिया था टिकट
शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही 3 अक्टूबर को 17 कैंडीडेट्स के टिकट काट दिए। उन्होंने जहां 9 सीटों पर नए टिकट घोषित कर दिए,वहीं 17 पर नए प्रत्याशियों को टिकट थमाया। 9 नई सीटों पर टिकट पाने वालों में जेल में सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी का भी नाम था। जिन पर पत्नी सारा के मर्डर का केस चल रहा है। अमनमणि को महराजगंज के नौतनवा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। इसी सीट से उनके पिता अमरमणि चार बार एमएलए रह चुके हैं।
कौन है अमनमणि त्रिपाठी ?
अमनमणि मधुमिता मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं। अमरमणि यूपी के बाहुबली नेताओं में से एक रहे हैं। वह सपा सरकार में मंत्री थे। अमनमणि को पिछले साल एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने, फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। इसके बाद उस पर पत्नी सारा के मर्डर का आरोप लगा। घटनास्थल से मिले सबूतों और जांच के बाद अमनमणि को दोषी पाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!