TRENDING TAGS :
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का एलान, अब यूपी के 3 करोड़ घरों तक पहुंचेगा पानी
वर्ष 2024 तक पाइप के माध्यम से प्रदेश के ‘हर घर को जल’ पहुंचाने के लिए कुशल प्लम्बर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, पम्प हाउस ऑपरेटर आदि को प्रशिक्षित करने का काम शुरू हो चुका है। इसी को लेकर आज 654 मास्टर ट्रेनर्स को विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी गयी है जो अब प्रत्येक ब्लाक के 4-4 लोगों को प्रशिक्षण देंगे।
लखनऊ: वर्ष 2024 तक पाइप के माध्यम से प्रदेश के ‘हर घर को जल’ पहुंचाने के लिए कुशल प्लम्बर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, पम्प हाउस ऑपरेटर आदि को प्रशिक्षित करने का काम शुरू हो चुका है। इसी को लेकर आज 654 मास्टर ट्रेनर्स को विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी गयी है जो अब प्रत्येक ब्लाक के 4-4 लोगों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षित ट्रेनरों द्वारा प्रत्येक विकास खण्डवार अपने-अपने जिले में 15 फरवरी से 31 मार्च के मध्य प्रशिक्षण की कार्यवाही पूरी करायी जायेगी।
जलशक्ति मंत्री ने कही ये बात
जलशक्ति मंत्री डाॅ. महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश के 756522 तकनीकी कार्मिकों-प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, पम्प आपरेटर , मोटर मैकेनिक, फिटर तथा राजमिस्त्री को प्रशिक्षण दिया जायेगा। जो अगले महीने मार्च तक प्रदेश के जनपदों में पूर्ण कर ली जायेगी। प्रशिक्षण के प्रथम चरण भाग-2 में पंचायत निर्वाचन के बाद मई से जुलाई के मध्य नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गयी है।
ये भी पढ़ें: औरेया की महिलाएंः कुछ ने कराई मुफ्त नसबंदी, तो कोई भिड़ी विधायक से
जलशक्ति मंत्री आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा आयोजित मास्टर्स ट्रेनर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेशभर से आये प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 24 पुरूष एवं 24 महिला प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं मानदेय वितरित किया।
प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक बहुत बड़ा कार्य है और इसको साकार रूप देने में इन प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की घोषणा प्रधानमंत्री जी ने लालकिले की प्राचीर से की थी। उनके संकल्पों को साकार करने में यह प्रशिक्षित मानव संसाधन महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
डाॅ महेन्द्र सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्र में पानी पहुंचाना कठिन माना जाता था लेकिन उ0प्र0 सरकार ने इन क्षेत्रों में पानी पहुंचाकर इस धारणा को बदलने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन, अटल भूजल योजना को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा रहा है और अटल भूजल योजना को अब प्रदेश के 75 जनपदों में संचालित किया जायेगा। इसके माध्यम से गिरते जलस्तर को रोककर डार्क जोन में जाने वाले विकास खण्डों को सेफ जोन में लाया जायेगा।
ये भी पढ़ें: झांसी: सीनियर क्लर्क पर्सनल का पेपर लीक, 2 लाख रुपयों में बेचा गया
उन्होंने कहा कि पाइप पेयजल योजना में 15 हजार करोड़ रूपये की धनराशि व्यय करके लगभग 3 करोड़ घरों तक पानी पहुंचाना एक बहुत ही बड़ा काम है। उप्र सरकार इस चुनौती को स्वीकार करते हुए योगी जी के मार्गदर्शन में हर घर तक जल पहुंचाने का कार्य करेगी। इसके लिए बड़े पैमाने पर मानव संसाधन की उपलब्धता एवं कारगर कार्ययोजना बना ली गयी है।
श्रीधर अग्निहोत्री
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!