TRENDING TAGS :
UP School Timing Change: यूपी के इन जिलों में स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, भीषण गर्मी के चलते लिया गया फैसला
UP School Timing Change: उत्तर प्रदेश में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बढ़ती गर्मी और विद्यार्थियों की दिक्कत को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने का आदेश दिया है।
School Timing Changed in UP (Image Credit-Social Media)
UP School Timing Change: उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी और धूप को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है। स्कूल अब सुबह 7:00 से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होंगे। इन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की दिक्कत और अभिभावक व शिक्षक संघ की मांग को देखते हुए लिया गया है। फलहाल समय के इस बदलाव से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में स्कूलों के समय में हुआ बदलाव
जहां उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया था। वहीं आगरा में गर्मी उमस और धूप ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। दोपहर में हीट वेव और धूप की तेज़ी की वजह से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में स्कूल जा रहे विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो और अभिभावकों को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही शिक्षक संघ भी इसको लेकर मांग कर रहा था। जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आगरा के स्कूलों को का समय बदल दिया है। उन्होंने इसे सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक चलने का निर्देश दिया है।
इस फैसले से बच्चों के साथ-साथ उनके अभिवावकों को भी राहत मिलेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड ने सभी परिषदीय सहित अन्य बोर्ड के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि इस गर्मी और हीट वेव से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की देखभाल ज़रूरी है। इसलिए स्कूलों के संचालन का समय सुबह 7:00 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया जाए। इसका पालन अग्रिम आदेश तक लागू रहेगा। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रण वाले सभी शैक्षिक संस्थानों में छाया और पेयजल की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी।
गर्मी को देखते हुए सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यार्थियों को आउटडोर शारीरिक क्रियाकलाप जैसी कोई भी गतिविधियां न कराई जाए। इस पर नजर रखने की जिम्मेदारी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंप गई है।