TRENDING TAGS :
टी.ई.टी. परीक्षा 2018: सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अथारिटी 12 दिसम्बर को तलब
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक अथारिटी को दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ बारह दिसम्बर को तलब किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने इलाहाबाद की शिमला सिंह की याचिका पर दिया हैं याची अधिवक्ता राधेकृष्णा का कहना है कि टी.ई.टी. परीक्षा 2018 के प्रश्न सं. 66 सीरिज ए के दो उत्तर सही है।
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक अथारिटी को दस्तावेजी साक्ष्यों के साथ बारह दिसम्बर को तलब किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने इलाहाबाद की शिमला सिंह की याचिका पर दिया हैं याची अधिवक्ता राधेकृष्णा का कहना है कि टी.ई.टी. परीक्षा 2018 के प्रश्न सं. 66 सीरिज ए के दो उत्तर सही है।
यह भी पढ़ें .....इलाहाबाद हाईकोर्ट : TET परीक्षा में गलत OMR भरने वालो को नहीं मिली राहत
याची ने भी सही उत्तर दिया है किन्तु अथारिटी ने दूसरे विकल्प को सही माना है। याची ने अपने पक्ष में एन.सी.आर.टी. की पुस्तक को पेश किया। याची का कहना है कि कट आफ मार्क 90 है। याची को 89 अंक मिले है यदि उसके उत्तर को सही मानते हुए अंक दिये जाते हैं तो वह भी सफल घोषित हो जायगी। कोर्ट ने इस प्रश्न के संबंध में दस्तावेजी साक्ष्य के साथ सचिव को तलब किया है।
यह भी पढ़ें .....शिक्षामित्रों को है UPTET परीक्षा परिणाम का इंतजार, 30 नवंबर को आएगा रिजल्ट2017/
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!