DM ऑफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास, अधिकारी नहीं सुन रहे थे फरियाद

राहुल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि मैं जिले के अधिकारियों से लेकर पीएमओ तक भ्रष्टाचार की जानकारी दे चुका हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

zafar
Published on: 25 Feb 2017 8:53 PM IST
DM ऑफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास, अधिकारी नहीं सुन रहे थे फरियाद
X

कानपुर: डीएम कार्यालय के बाहर आरटीआई एक्टिविस्ट के आत्मदाह के प्रयास से प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया। ऐक्टिविस्ट ने अपने ऊपर केरोसीन डाल कर आग लगा ली। आग का गोला बनकर दौड़ रहे जिंदा आरटीआई एक्टिविस्ट पर अधिवक्ताओं ने कंबल डालकर किसी तरह आग बुझाई।

आत्मदाह का प्रयास

-घाटमपुर तहसील के त्रिलोकपुर निवासी आरटीआई ऐक्टिविस्ट राहुल अवस्थी किसी ज़मीन को लेकर लड़ रहे हैं।

-राहुल ने गांव के प्रधान और उसकी ब्लॉक प्रमुख पत्नी पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाये हैं।

-जलने के बाद राहुल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नहीं हुई सुनवाई

-घायल राहुल ने कहा कि वह अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहे थे लेकिन उसकी फरियाद नहीं सुनी जा रही थी।

-राहुल ने कहा कि तंग आकर उन्होंने डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

-घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित से पूछताछ की।

-राहुल ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि मैं जिले के अधिकारियों से लेकर पीएमओ तक भ्रष्टाचार की जानकारी दे चुका हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

-सिटी मजिस्ट्रेट आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित के स्वस्थ होने के बाद उनकी समस्या जानी जाएगी।

-राहुल का इलाज कर रहे डॉ. सपन गुप्ता के मुताबिक पीड़ित का शरीर करीब 50 प्रतिशत जल गया है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

DM ऑफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास, अधिकारी नहीं सुन रहे थे फरियाद

DM ऑफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास, अधिकारी नहीं सुन रहे थे फरियाद

DM ऑफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास, अधिकारी नहीं सुन रहे थे फरियाद

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!