TRENDING TAGS :
सातवें चरण में 167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज नामांकन पत्रों की वापसी के अंतिम दिन कुल 08 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये। नामांकन वापसी के पश्चात अब कुल 371 प्रत्याशियों में से 167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य आजमाएंगें।
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज नामांकन पत्रों की वापसी के अंतिम दिन कुल 08 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये। नामांकन वापसी के पश्चात अब कुल 371 प्रत्याशियों में से 167 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग्य आजमाएंगें। सातवें चरण का मतदान आगामी 19 मई को होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने बताया कि सातवें चरण में नामांकन वापसी के अंतिम दिन आज मऊ से 2, गाजीपुर से 01 तथा वाराणसी से 05 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिये। इस प्रकार अब महराजगंज में कुल 14, गोरखपुर में 10, कुशीनगर में 14, देवरिया में 11, बांसगांव में 4 घोसी में 15, सलेमपुर में 15, बलिया में 10, गाजीपुर में 14, चन्दौली में 13, वाराणसी में 26, मिर्जापुर में 09 तथा राबर्ट्सगंज में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं।
यह भी पढ़ें...मसूद अजहर पर भारत की जीत की खुशी मना रहे हो तो इमरान को थैंक्स बोलो
इसके अलावा आगरा उत्तरी में होने वाले उप चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन आज किसी भी प्रत्याशी ने अपने नामांकन वापस नहीं लिये। इस प्रकार आगरा उत्तरी में कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं। उप चुनाव के लिये मतदान आगामी 19 मई को होगा।
यह भी पढ़ें...परवरिश के नाम मासूम बच्चियों के साथ करता था हैवानियत, सीसीटीवी में कैद करतूत
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!