TRENDING TAGS :
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पांच लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 5 ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें 3 की हालात नाजुक बानी हुई है। ट्रॉली में करीब 30 लोग सवार थे।
घटना सिंधौली थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर पैना गांव के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सभी लोग शहर से अपना काम निपटाकर वापस घर लौट रहे थे। इस बीच ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे गड्ढे में पलट गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय करीब 30 लोग सवार थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार एक दर्जन लोग उसके नीचे दब गए।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच में जुटी पुलिस
मृतकों में रामसरन, गौरव, भाई लाल, फूलनदेवी, और एक अज्ञात महिला शामिल हैं। आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हैं। 3 की हालात अभी गंभीर बनी हुई है। घायलों में विकास, राज मिश्रा, मान सिंह, विक्रम, मुन्ना लाल, और कमल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
हादसे में घायल अमर सिंह ने बताया कि वह उसके पिता भाई सिंह शहर आए थे। वह सिंधौली के अदमापुर गांव के रहने वाले हैं, वह शहर में कचहरी आए थे। काम निपटाकर वह घर वापस जा रहे थे। कोई सवारी ना मिलने के कारण सिंधौली की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार हो गए। जैसे ही ट्रॉली पैना गांव के पास पहुंची तो तभी सामने से आ रही मारुति को बचाने के चलते यह हादसा हो गया। इस हादसे में उसके पिता की मौत हो गई है।
सीओ सिटी आदेश त्यागी ने बताया कि एक शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!