TRENDING TAGS :
मेरठ के किठौर कस्बे में BSP नेता मुनकाद-पूर्व चेयरमैन मतलूब गुटों में खूनी संघर्ष, कई घायल
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौर कस्बे में आज बसपा नेता मुनकाद अली और पूर्व चेयरमैन मतलबू गोड़ पक्षों में सुबह खूनी संघर्ष हो गया। जमकर पथराव हुआ और गोलियां चलीं। दुकान पर कब्जे को लेकर हुए इस संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।घटना के बाद दहशत में कस्बे का बाजार बंद हो गया।तनाव को देखते कस्बे में फोर्स तैनात कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक देहात राजेश कुमार ने बताया कि किठौर के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान को लेकर आज सुबह पूर्व चेयरमैन मतलबू गोड़ और सलमान पक्ष के बीच विवाद हो गया,देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। मारपीट के बाद दोंनो पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर जमकर पथराव हो गया। फायरिंग भी हुई। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया। हालात खराब देख कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी बुलाई गई। घटना में दोंनो ही पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक देहात के अनुसार फिलहाल तनावपूर्ण शांति हैं। दोंनो ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस में तहरीर दी है। गौरतलब है कि नगर पंचायत चुनाव में किठौर में सांसद मुनकाद अली की पुत्रवधू बसपा प्रत्याशी निदा परवीन ने हालिया चेयरमैन का चुनाव जीता है।
इलाके की पुलिस के अनुसार विवाद की जड़ किठौर के मुख्य बाजार में स्थित एक दुकान है। इस दुकान को पूर्व चेयरमैन मतलूब के भाई ने खरीदा था। इसी दुकान पर मुनकाद अली पक्ष भी दावेदारी जता रहा था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से तनातनी चल रही थी। सुबह मुनकाद पक्ष को जानकारी हुई कि मतलूब के भाई ने दुकान का ताला तोड़कर उस पर कब्ज़ा कर लिया है,जिसके बाद दोंनो पक्ष हिंसा पर उतर आये। सुशील कुमार,मेरठ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!