TRENDING TAGS :
ट्रैक्टर ट्राली में घसिटता चला गया युवक, शाहजहांपुर हादसे का दर्दनाक वीडियो
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली में बाइक सवार फंस गया। रात के अंधेरे में करीब एक किलोमीटर दूर तक बाइक सवार ट्राली में फंसकर घसिटता चला गया।
शाहजहांपुर। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली में बाइक सवार फंस गया। रात के अंधेरे में करीब एक किलोमीटर दूर तक बाइक सवार ट्राली में फंसकर घसिटता चला गया। राहगीरों ने घसिटते हुए युवक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पता चलते ही ट्रैक्टर ट्राली चालक ने युवक को ट्राली से निकालकर डायल 108 नंबर एंबुलेंस को फोन किया। फिलहाल घायल को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
करीब एक किलोमीटर तक युवक ट्राली में घसिटता चला गया
घटना थाना बंडा के गुरू तेगबहादुर स्कूल के पास की है। यहां रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्राली में एक बाइक सवार युवक ट्राली से टकरा गया। उसके बाद बाइक सवार ट्राली में फंसकर लगभग एक किलोमीटर दूर तक घसिटता चला गया। तेज रफ्तार ट्राली में फंसकर घसिट रहा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/02/Shahjhanpur-accident-man-dragged-in-tractor-trolley-Video-Viral.mp4"][/video]
हादसे का वीडियो आया सामने
ट्राली के पीछे चल रहे बाइक सवारों ने ट्राली में फंसे अज्ञात युवक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि उसके बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक को पता चलते ही चालक ने ट्राली में फंसे अज्ञात युवक को निकाला। उसके बाद डायल 108 नंबर एंबुलेंस को फोन करके उसको मेडिकल कॉलेज भेजा गया। फिलहाल घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल की अभी पहचान नही हो सकी है।
ये भी पढ़ेँ-चोर मालकिनः मकान को बनाया चोरी का अड्डा, किराएदारों को अपने ही घर पर लूटा
घायल की हालत नाजुक
वहीं एसओ मानबहादुर सिंह ने बताया कि, युवक ट्राली में फंस गया था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी घायल की पहचान नही हो सकी है।
रिपोर्ट -आसिफ अली
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!