TRENDING TAGS :
रामलीला के मंच पर रात 12 के बाद सजती है बार बालाओं की महफिल
मुरादाबाद : जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव सतींखेडा में पिछले कई दिनों से आयोजित रामलीला में नियम कायदों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। ये सब हो रहा है पुलिस की नाक के नीचे। स्थानीय स्तर पर आयोजित रामलीला के मंच पर भीड़ जमा नहीं होती। लेकिन रात्रि 12 से 1 बजते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है।
ये भी देखें:बनी-बनाई धारणाओं को चुनौती दे रहे आजमगढ़ के आधुनिक होते मदरसे
दरअसल पूरी रात तक चलने वाली रामलीला में आयोजकों द्वारा रात को 12 बजे के बाद बार बालाओं का अश्लील डांस कराया जाता है। जिसे देखने आसपास के गावं से लोग रामलीला में पहुंच रहे हैं। देर रात शुरू होने वाला बार बालाओं के डांस का स्पेशल शो सुबह तक जारी रहता है। पूरी रात डांस देखने पहुंचे लोग डांस करने वाली लड़कियों पर जमकर नोट लुटाते रहते है।
ये भी देखें: ADJ जया पाठक के पति ने कहा- पत्नी निर्दोष, पुलिस नहीं ले रही Action
पुलिस और प्रशासन की अनुमति शर्तों के आधार पर दी गयी थी। बावजूद इसके आयोजक नियम कानूनों को ठेंगा दिखा रहे हैं। रामलीला में अश्लील डांस होने की जानकारी सभी खास ओ आम के साथ पुलिस और प्रशासन को भी है। फूहड़ गीतों पर देर रात तक झूमती बार बालाएं और पैसे लुटाते लोगों से स्थानीय लोग भी नाराज हैं। इसके बाद भी पुलिस मूकदर्शक बनी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!