TRENDING TAGS :
Shamli News: थूकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला सहित छह लोग घायल
Shamli News: शामली में दो किशोरों के विवाद के बाद थूकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Shamli News: शामली में दो किशोरों के विवाद के बाद थूकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामूली बात पर कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आए आमने-सामने
यह पूरा मामला जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला खेल का है। मोहल्ला खेल में युवक सोहेल और अफ़जाल के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ जाने के बाद एक युवक ने दूसरे युवक के मुंह पर थूक दिया। जिसके पश्चात दोनों पक्षों में हंगामे के बाद खूनी संघर्ष शुरू हो गया। दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मौके पर जमा हो गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडे पथराव के साथ टूट पड़े। दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष होता देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देकर मौके पर बुलाया गया।
दोनों पक्षों के लोग हुए घायल
पुलिस के मौके पर पहुंचते ही दोनों पक्षों के लोग तितर-बितर हो गए। दोनों पक्षों के घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला भेजा गया। इस दौरान उमर, आसमा व तरन्नुम और गुलजार तथा दूसरे पक्ष से इकरार बैग, अफजाल व इसरार और अंसार घायल हो गए। सभी घायलों ने अपना उपचार कराने के पश्चात थाने जाकर एक दूसरे के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!