Shamli News: शामली में किसानों का धरना, थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग तेज

Shamli News: शामली के आदर्श मंडी थाने पर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना, आरोप- पुलिस कई मामलों में नहीं कर रही निष्पक्ष कार्रवाई, थाना प्रभारी को हटाने की मांग।

Pankaj Prajapati
Published on: 13 Sept 2025 5:15 PM IST
X

Shamli News: उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी में पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन ने सैकड़ो किसानों के साथ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। जहा पुलिस के उच्चाधिकारी मामले को शांत करने में जुटे है। लेकिन किसान किसी की सुनने को तैयार नहीं और लगातार थानाध्यक्ष का स्थानांतरण करने की मांग कर रहे है। किसानों का आरोप है कि एक नहीं कई मामलों में थाना आदर्श मंडी पुलिस ने संतोषजनक कार्यवाही नहीं की है। जिसके संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था। लेकिन उन्होंने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके चलते किसानों को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा हैं।

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए किसान

आपको बता दें कि पूरा मामला शामली जनपद के थाना आदर्श मंडी का है। जहां शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ो किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर थाने पहुंच गए और पुलिस पर एक दो नहीं बल्कि तीन मामलों में संतोषजनक कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। जहां आज थाना दिवस भी था और थाना दिवस के दौरान ही किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।जिसके चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और एएसपी संतोष कुमार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसानों ने किसी की एक नहीं सुनी।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान ने आरोप लगाते हुए बताया कि करीब डेढ़ माह से यह मामला चल रहा है।जब देर रात 3 बजे चार युवक मिलकर किसी किसान का ट्रैक्टर छीनकर ले जाते है। जिसे साफ शब्दों में लूट कहा जाता है।हमने पुलिस से कहा कि इस मामले को लूट में दर्ज करो लेकिन पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करने से मना कर दिया। फिर हमने पुलिस से कहा कि आप इस मामले को दर्ज ही मत करो। आरोप है कि उसके बाद पुलिस ने पीड़ित किसान की एफ आई आर बदल दी। जहा ट्रैक्टर को छुड़वाने में किसान के हजारों रुपए खर्च हो गए और उसके साथ इंसाफ की जगह अन्याय हुआ है और अब वह पीड़ित होने के बावजूद भी कोर्ट के चक्कर काटने को मजबूर है।

वही दूसरा मामला कस्बा बनत का है जहां कोर्ट से एक किसान के कुर्रेबंदी के आदेश हो गए है। उसके बावजूद भी पुलिस कब्जा काबिज नहीं करवा रही है।11 बीघा की खेती करने वाले किसान की 8 बीघा जमीन खाली पड़ी है।जब किसान खाली पड़ी जमीन की बुआई करने जाता है तो पुलिस अड कर खड़ी हो जाती है और उसे फसल नहीं बोने देती।आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित किसान के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया है।

किसान यूनियन का आरोप

किसान यूनियन के पदाधिकारी का आरोप है कि अभी तीन दिन पहले हम थाने में आए थे।जहा हमने ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में तहरीर देकर उक्त मामले में पुलिस से जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की थी।लेकिन पुलिस जांच करने के बजाय पीड़ित से कहती है कि यह मामला आपके घर में से ही हो सकता है।जिसके बाद पीड़ित ने कहा कि आप जांच तो करो जो भी हो उसके खिलाफ कार्यवाही करो।वही जब पुलिस को गत दिवस थाने में धरना प्रदर्शन किए जाने की योजना का पता चला तो पुलिस ने बताया कि यह पैसे टेलीग्राम ऐप से गए है और मुजफ्फरनगर बैंक से चेक लगाकर निकाले गए है।किसान यूनियन के पदाधिकारी का कहना है अगर पुलिस को इतनी जानकारी है तो पुलिस ने आजतक मुजफ्फरनगर के उस बैंक में जाकर जांच क्यू नहीं की जबकि आज के दौर में सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरे भी होते है।

थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग

लेकिन पुलिस लगातार कार्यवाही करने से बच रही है और हमसे कह रही है कि तुम उस मामले को खत्म करो इसमें कुछ नहीं है। पुलिस की यह भाषा ठीक नहीं है। इसके अलावा भी उक्त थाने से संबंधित किसानों के कई मामले है। जिसके चलते हमें आज मजबूरी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। क्योंकि अफसर शाही हावी हो गई है और किसी की कोई सुनवाई नहीं है। जिसके चलते इनका इलाज करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब किसानों का यह धरना प्रदर्शन तब तक नहीं हटेगा जब तक थाना प्रभारी को लाइन हाजिर या सस्पेंड नहीं किया जाता। वही इस दौरान मोहित शर्मा जिला अध्यक्ष , शांत प्रधान, गैयूर हसन, अमरपाल बालियान, मास्टर जाहिद, आदि सैकड़ो की संख्या में धरने पर लोग मौजूद रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!