TRENDING TAGS :
Shamli News: शामली में पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का आयोजन
Shamli News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर शामली में विशेष वृद्ध स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान कैंप का आयोजन हुआ।
Shamli News
Shamli News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सेवा और समर्पण की भावना के साथ एक विशेष वृद्ध स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान अभियान का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में हुए इस आयोजन में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, नेत्र परीक्षण, हड्डी व हृदय रोग से संबंधित जांचें नि:शुल्क की गईं। साथ ही एक विशाल रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने देशभक्ति और सेवा-भाव के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिनेश खटीक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वास्थ्य और जन कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा:“आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत में जो क्रांतिकारी परिवर्तन आ रहा है, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का परिणाम है। उनका लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक हर मूलभूत सुविधा पहुंचाना है — यही सच्चे सुशासन की पहचान है।”मंत्री खटीक ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज की सुविधाएं दी जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश के धार से संबोधन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामली में लाइव दिखाया गया।
अखिलेश यादव के ट्वीट पर मंत्री खटीक का पलटवार
उत्तराखंड में हालिया प्राकृतिक आपदा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिनेश खटीक ने कहा:“यह समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता देने का समय है। आपदा या भूकंप जैसी घटनाएं ईश्वरीय होती हैं, इन पर बोलने से पहले सोच-समझकर शब्दों का चयन करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी हर आपदा में तत्काल राहत पहुंचाते हैं और देश के 140 करोड़ नागरिकों की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं।”
महिलाओं के स्वास्थ्य को समर्पित हुआ पीएम का जन्मदिन
कार्यक्रम में मौजूद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मोहित बेनीवाल ने भी प्रधानमंत्री की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मोदी सरकार महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा:“जब हमारी माताएं-बहनें स्वस्थ रहेंगी, तभी देश सशक्त बनेगा। आज का यह जन्मदिन ‘नारी सम्मान’ के रूप में मनाया जा रहा है।”उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान गांधी जयंती, 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसके तहत पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।यह आयोजन स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान और राष्ट्रीय पोषण माह के तहत किया गया, जो देशभर में 17 सितंबर से चल रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!