Shamli News: शामली पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह, 11 बाइक बरामद

Shamli News: शामली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, पुलिस नेटवर्क की पड़ताल में जुटी।

Pankaj Prajapati
Published on: 12 Sept 2025 5:54 PM IST (Updated on: 12 Sept 2025 7:08 PM IST)
Shamli police arrest international vehicle thief gang, recover 11 bikes
X

शामली पुलिस ने पकड़ा अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह, 11 बाइक बरामद (Photo- Newstrack)

Shamli News: शामली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी चोरों के पास से दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश से चोरी की गई 11 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी चोरों के विरुद्ध में विभिन्न थानों में 14 मुकदमे दर्ज है। पुलिस आरोपी चोरों से पूछताछ में जुटी है और उनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।

दरअसल आपको बता दें कि शामली पुलिस को यह सफलता कैराना कोतवाली इलाके में मिली। यहां पर कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। क्षेत्र के ही भूरा रोड पर बाइक सवार दो यूवको को चेकिंग के लिए रोका, तो दोनों युवक मोटरसाइकिल के कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने जब शक्ति से पूछताछ की तो पुलिस के हफ्ते चढ़े शातिर चोर जुनैद व आदित्य ने बताया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल शामली जनपद से चोरी की है, पुलिस गिरफ्त में आये आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि उनके पास चोरी की अन्य दर्जनों बाईके भी मौजूद हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। ये बाइकें उन्होंने कैराना नगर के ही जंगल में एक बंद पड़ी फैक्ट्री में यह सभी चोरी की मोटरसाइकिले एकत्र की हुई थी। आरोपी चोरों ने यह सभी बाइक के दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चोरी की है। यह दोनों शातिर युवक अंतरराष्ट्रीय चोर हैं, जो देश के अलग-अलग प्रदेशों में वाहनों की चोरी करते हैं।

एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 11 चोरी की मोटरसाइकिल व दो नंबर प्लेट भी बरामद की है। पुलिस इन दोनों युवकों के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और उनके अन्य साथियों के विषय में भी जानकारी जुटा रही है।। एसपी शामली एनपी सिंह के द्वारा कैराना कोतवाली पुलिस की टीम को 10 हजार रुपये की नगद धनराशि देकर भी सम्मानित किया गया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!