TRENDING TAGS :
Shamli News: मृतक महिला के कुंडल चुराने के आरोपी वार्ड बॉय को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिला स्वास्थ्य विभाग ने की संविदा समाप्त
Shamli News: जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोपी वार्ड बॉय को बर्खास्त कर उसकी सविंदा को समाप्त दिया गया है। गौरतलब है कि आरोपी वार्ड बॉय की यह शर्मनाक करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
जिला चिकित्सालय में मृतक महिला के कुंडल चुराने के आरोपी वार्ड बॉय को पुलिस ने किया गिरफ्तार (photo: social media )
Shamli News: शामली के जिला चिकित्सालय में एक मृतक महिला के कुंडल चुराने के आरोपी वार्ड बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय के पास से मृतक महिला का चुराया गया कुंडल बरामद किया है, वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोपी वार्ड बॉय को बर्खास्त कर उसकी सविंदा को समाप्त दिया गया है। गौरतलब है कि आरोपी वार्ड बॉय की यह शर्मनाक करतूत जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
शनिवार की देर शाम बाइक पर सवार श्वेता नाम की महिला का एक्सीडेंट हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई थी। मृतक महिला के परिजनों ने जब मृतका स्वेता के कान से कुंडल गायब देखे तो उन्होंने जिला चिकित्सालय में हंगामा कर दिया था। शिकायत होने पर जिला अस्पताल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया । मृतक महिला के कानों से कुंडल कोई और नहीं बल्कि उस समय ड्यूटी पर तैनात वार्ड बॉय विजय ने ही महिला के कानो से कुंडल चोरी किए थे। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद महिला के परिजनों ने जिला चिकित्सालय में हंगामा किया था। इस मामले में मृतक महिला श्वेता के परिजनों की तहरीर पर आरोपी वार्ड बॉय विजय के विरुद्ध आदर्श मंडी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय विजय को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर एक काम का कुंडल भी बरामद कर लिया है। आरोपी वार्ड बॉय को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।
आरोपी वार्ड बॉय की बर्खास्तगी
वही जिला चिकित्सालय के सीएमएस किशोर कुमार ने आरोपी वार्ड बॉय की बर्खास्तगी की रिपोर्ट उसकी संबंधित संविदा एजेंसी को भेज दी है, वार्ड बॉय के द्वारा गठित इस घटना ने इंसानियत को भी शर्मशा कर दिया था। जिला चिकित्सालय में मृतक महिला के कुंडल चुराने के आरोपी वार्ड बॉय को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिला स्वास्थ्य विभाग ने की संविदा समाप्त।