TRENDING TAGS :
Shamli News: छात्रा से छेड़छाड़, कोचिंग छोड़ने को हुई मजबूर, SP से की शिकायत
Shamli News: छात्रा का कहना है कि परेशानियों से तंग आकर उसने कोचिंग जाना तक छोड़ दिया है और अब उसने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मनचले से परेशान छात्रा ने छोड़ी कोचिंग (photo: social media )
Shamli news: सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे लंबे समय से एक युवक परेशान कर रहा है। छात्रा का कहना है कि परेशानियों से तंग आकर उसने कोचिंग जाना तक छोड़ दिया है और अब उसने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार छात्रा मूल रूप से खंद्रावली गांव की रहने वाली है। पढ़ाई के लिए वह शामली कोचिंग जाती थी। छात्रा का आरोप है कि ऐरटी गांव का रहने वाला अक्षित नामक युवक उसका लगातार पीछा करता है। छात्रा के अनुसार, आरोपी युवक जबरन उसे बाइक पर बैठाने की कोशिश करता है, उसे गंदी निगाहों से देखता है और गांव से लेकर कोचिंग तक उसका पीछा करता है। युवक की हरकतें यहीं तक सीमित नहीं रहीं। जब परिवार ने विरोध किया तो आरोपी अपने परिजनों के साथ मिलकर छात्रा के परिवार वालों से गाली-गलौच और मारपीट तक कर चुका है। इतना ही नहीं, रात के समय किसी अननोन नंबर से बार-बार कॉल करके भी छात्रा को परेशान किया जाता है। छात्रा का कहना है कि इन लगातार हरकतों से उसका जीना दूभर हो गया है।
सख्त कार्रवाई की मांग
छात्रा ने बताया कि उसने पहले भी कोतवाली में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब एक बार फिर उसने एसपी शामली से शिकायत कर आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता का कहना है कि पढ़ाई उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन आरोपी युवक की हरकतों के चलते उसे ट्यूशन छोड़नी पड़ी। अगर समय रहते पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया तो उसका भविष्य अंधकारमय हो सकता है। छात्रा ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे न्याय दिलाया जाए और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस मामले में अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है और पीड़ित छात्रा को कब तक इंसाफ मिलता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!