Shamli News: चलती हाई टेंशन लाइन के पोल से तार चोरी कर ले गए चोर, किसानों में रोष

Shamli News: शामली के कांधला क्षेत्र में चोरों ने रातों-रात 1500 मीटर हाई टेंशन लाइन का तार काटकर चोरी कर लिया, किसानों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी।

Pankaj Prajapati
Published on: 11 Sept 2025 9:55 PM IST
Thieves stealing cables from poles of moving high tension line, farmers rejoicing
X

चलती हाई टेंशन लाइन के पोल से तार चोरी कर ले गए चोर, किसानों में रोष (Photo- Newstrack)

Shamli News: जनपद शामली के थाना कांधला क्षेत्र में बुधवार रात एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई। चोरों ने चलती हाई टेंशन लाइन से करीब 1500 मीटर लंबा तार काटकर चोरी कर लिया। इस घटना से न सिर्फ किसानों में रोष है बल्कि पुलिस और विद्युत विभाग में भी हड़कंप मच गया है।

खेतों से गुज़र रही लाइन बनी निशाना

घटना कांधला क्षेत्र के किवाना मोड़ की है, जहां किसानों के खेतों के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजरती है। किसान वकील, हारून, तारिक, विनोद सैनी, नादिर, साजिद, नूर हसन, ताहिर, नाथीराम सैनी और बाबूराम के खेतों के ऊपर लगे पोलों से चोरों ने तार काट डाले। सुबह जब किसान खेत पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

किसानों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जल्द ही थाना प्रभारी सतीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में एएसपी संतोष कुमार सिंह और सीओ कैराना श्याम सिंह भी जांच के लिए पहुंचे।

अवशेष कब्जे में लेकर जांच शुरू

एएसपी ने मौके पर मौजूद टीम को कटे हुए तारों के अवशेष कब्जे में लेने और पोल नंबर नोट करने के निर्देश दिए। पुलिस ने सभी सबूत इकठ्ठा कर थाने भेजे। इस दौरान किसानों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

किसानों की परेशानी बढ़ी

पीड़ित किसानों का कहना है कि तार चोरी होने से उन्हें सिंचाई समेत कई कामों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उनका सवाल है कि आखिर चोरों ने चलती लाइन से इतनी बड़ी चोरी कैसे कर ली।

पुलिस का दावा, जल्द होगा खुलासा

विद्युत विभाग के जेई विजय शंकर कुशवाहा ने बताया कि विभागीय रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। वहीं एएसपी शामली संतोष कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!