TRENDING TAGS :
Shamli: कैराना में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ, न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने किया उद्घाटन
Shamli News: जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
कैराना में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ, न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने किया उद्घाटन (photo: social media )
Shamli News: कैराना में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लोक अदालत का उद्देश्य जनता को त्वरित और सुलभ न्याय दिलाना है।
जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लंबित वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। बताया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 1.5 लाख से अधिक वादों के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विभिन्न श्रेणी के मामलों को शामिल किया गया
लोक अदालत में विभिन्न श्रेणी के मामलों को शामिल किया गया है। इनमें एनआई एक्ट (चेक बाउंस मामले), सड़क यातायात व अन्य प्रकार के चालान, राजस्व संबंधी विवाद, तथा बैंक वसूली एवं ऋण मामलों का निस्तारण बड़ी संख्या में किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि समझौते के आधार पर दोनों पक्षों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो सके।
कैराना कचहरी परिसर में सुबह से ही वादकारियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोग अपने पुराने मामलों का निस्तारण कराने के लिए पहुंचे। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने पक्षकारों को समझाकर आपसी सहमति से विवाद निपटाने में अहम भूमिका निभाई।
जिला न्यायालय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला न्यायालय प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आया। जगह-जगह हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, ताकि आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने कहा कि लोक अदालत विवादों को सुलझाने का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम है। उन्होंने अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठाएं और लंबित वादों के बोझ से मुक्त हों।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!