Shamli News: नेपाल से अफीम तस्करी करने वाले चार बड़े तस्कर गिरफ्तार

Shamli News: मेरठ-करनाल हाईवे पर चेकिंग के दौरान शामली पुलिस ने स्कोडा कार से 1.2 किलो अफीम बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया।

Pankaj Prajapati
Published on: 15 Sept 2025 3:51 PM IST
Shamli News: नेपाल से अफीम तस्करी करने वाले चार बड़े तस्कर गिरफ्तार
X

Shamli News

Shamli News: शामली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार नशे के बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है, यह सभी तस्कर नेपाल से नशीला पदार्थ (अफीम) लाकर पंजाब व उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय अनुमानित कीमत लाखों रुपए है। साथ ही आरोपियों के पास से एडवोकेट का टैग लगी है एक स्कोडा गाड़ी भी बरामद हुई है, पुलिस ने सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

दरअसल आपको बता दे की उत्तर प्रदेश पुलिस को यह सफलता शामली जनपद में हाथ लगी है। जनपद के झिझाना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, पुलिस ने चेकिंग के लिए एक स्कोडा कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो गाड़ी से नशीला पदार्थ अफीम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत में मार्केट में कई लाख रुपए कीमत है, बरामद हुई है।पुलिस ने गाड़ी से जनपद लखीमपुर खीरी निवासी चार आरोपियों गुरनेव, अंग्रेज सिंह, गुरप्रीत व नरवेल को भी गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी नेपाल से नशीला पदार्थ तस्करी कर उत्तर प्रदेश व पंजाब में बेचने जाया करते थे, पुलिस ने जो आरोपियों से जो स्कोडा गाड़ी बरामद की है, उस पर भी एडवोकेट का टैग लगा था।

एसपी शामली एनपी सिंह ने बताया कि डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में सहारनपुर मंडल की पुलिस ने नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर नाम से ऑपरेशन सवेरा अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत लगातार पुलिस नशे के तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई या कर रही है। इसी कड़ी में चेकिंग अभियान में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है...यह चारों आरोपी लखीमपुर खीरी जनपद के निवासी हैं, जो की काफी समय से उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब में नशीला पदार्थ तस्करी कर ले जाया करते थे। यह काम ये काफी समय से कर रहे थे, लेकिन अब पुलिस के हफ्ते चढ़े हैं। पुलिस उनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और जो भी कड़ी या जिन व्यक्तियों का भी नाम इस तस्करी में सामने आएगा उनके विरुद्ध भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!