Shamli News: शामली में पुलिस और बदमाश अजय पाटा की मुठभेड़, घायल होकर गिरफ्तार

Shamli News: शामली सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात अजय पाटा के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तारी, कई जिलों में दर्ज हैं संगीन मुकदमे।

Pankaj Prajapati
Published on: 25 Sept 2025 10:19 PM IST
Police and bad guy Ajay Pata encounter in Shamli, injured and arrested
X

शामली में पुलिस और बदमाश अजय पाटा की मुठभेड़, घायल होकर गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Shamli News: शामली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात बदमाश अजय पाटा के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली अजय पाटा के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अजय पाटा पर आधा दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं, जिनमें हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।

दरअसल, दोपहर में अजय पाटा नामक बदमाश ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि अजय पाटा अपने गांव बाहवड़ी के जंगलों में छिपा बैठा है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस जंगल के पास पहुंची, अजय पाटा ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। मुठभेड़ के दौरान एक गोली अजय पाटा के पैर में लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखे भी बरामद किए।

सूत्रों के मुताबिक, अजय पाटा के खिलाफ शामली के अलावा बागपत और मुजफ्फरनगर में भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी सूची में शामिल था। महिला के साथ बदतमीजी और मारपीट के मामले में जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो वह फरार होकर जंगल में छिप गया था। फॉरेंसिक टीम भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंची और मौके से सबूत एकत्र किए। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

एडिशनल एसपी संतोष कुमार ने बताया कि अजय फटा बाहवड़ी का रहने वाला है और इस पर आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की कोशिश है कि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। घायल अजय पाटा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि अब उसे अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!