×

Shamli News: संविधान दिवस समारोह में दिनेश खटीक ने कहा- ‘संविधान ही सबको समानता का अधिकार देता है’

Shamli News: संविधान दिवस के अवसर पर शामली के जिला कलेक्ट्रेट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे।

Pankaj Prajapati
Published on: 26 Nov 2024 4:17 PM IST
Shamli News: संविधान दिवस समारोह में दिनेश खटीक ने कहा- ‘संविधान ही सबको समानता का अधिकार देता है’
X

shamli News (NEWSTRACK)

Shamli News: शामली में संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के हर पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम को मनाने का आह्वान किया है, अगर कोई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देता है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी संप्रदाय, धर्म, जाति या समुदाय हो, संविधान सभी को समानता का अधिकार देता है।

दरअसल, आपको बता दें कि संविधान दिवस के अवसर पर शामली के जिला कलेक्ट्रेट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश खटीक मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम में बीजेपी एमएलसी वीरेंद्र सिंह, आरएलडी विधायक प्रसन्न चौधरी और विधायक अशरफ अली के साथ ही जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि आज का दिन बहुत सौभाग्य का दिन है कि आज पूरा देश संविधान दिवस को उत्सव के रूप में मना रहा है। ये कार्यक्रम आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित किये जा रहे हैं।

देश में पंचायत स्तर तक ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके संविधान दिवस मनाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा कर रहे हैं। जब मोदी जी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने, तब से संविधान दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाने लगा। देश का संविधान देश में रहने वाले हर धर्म, संप्रदाय और जाति समुदाय के नागरिकों को समान अधिकार देता है।

दुनिया के किसी भी देश में रहने वाला भारतीय इस दिन को बड़े गर्व के साथ मनाता है। हम सभी को संविधान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि देश संविधान के अनुसार चलता है और पूरी दुनिया भी मानती है कि भारत जैसा संविधान किसी और देश के पास नहीं है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story