चुनाव नतीजों पर शिवपाल ने ली चुटकी, कहा- बीजेपी के बुरे दिनों की शुरुआत

Dharmendra kumar
Published on: 15 Dec 2018 8:39 PM IST
चुनाव नतीजों पर शिवपाल ने ली चुटकी, कहा- बीजेपी के बुरे दिनों की शुरुआत
X

कानपुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने पांच राज्यों में बीजेपी की हार पर चुटकी ही। उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी के बुरे दिनों के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन आएंगे का नारा देने वाली सरकार के बुरे दिनों की शुरुआत हो गयी है। बीजेपी की हार से यह बात स्पष्ट है कि उसका ग्राफ गिरा है। बीजेपी की इस हार का असर आने वाले लोकसभा चुनाव में भी पड़ेगा।

यह भी पढ़ें.....उपेंद्र कुशवाहा से मिले कांग्रेस नेता अहमद पटेल, अटकलें तेज

प्रसपा ने शुरू कर दी है बीजेपी की घेराबंदी

शिवपाल ने कहा कि बीजेपी की घेराबंदी हमारी पार्टी ने शुरू कर दी है। अब बीजेपी के कार्यक्रताओं और नेताओ में भी हताशा साफ नजर आ रही है। वहीं राफेल मामले में उन्होंने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ गया है उसे तो सभी को मानना है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी को विश्वास करना है और अब तो कोई बात ही नहीं बची है।

यह भी पढ़ें.....सपा ने अमित शाह के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए सौंपा ज्ञापन, जानिए पूरा मामला

शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे कानपुर

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पनकी मंदिर के पुजारी कृष्ण दास की बेटी की शादी में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। शिवपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का एजेंडा है कि देश के नौजवान, किसान, सभी जातियों और समुदायों की खुशहाली कैसे आए। देश इस वक्त संकट की स्थिति से गुजर रहा है उसे कैसे बचाया जाए। हमारी पार्टी दिन रात मेहनत करके लोकसभा की तैयारियों में लगी है।

यह भी पढ़ें.....सिर्फ 9 सौ रुपए के लिए दबंगों ने महिला को मारी गोली, मौके पर ही मौत

प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का चेहरा अभी नहीं कहा जा सकता है। जब लोकसभा चुनाव होंगे और चुने हुए सांसद आएंगे वही इस बात का फैसला करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा। इस विषय में कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी। बीजेपी की सरकार ने जो भी वादे किए थे वो वादे पूरे नहीं किए हैं जिसकी वजह से बीजेपी को पांच राज्यों में हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी के साथ प्रासपा कभी नहीं जाएगी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!