Shravasti News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात कारणों से लगी आग से 23 घर जलकर राख, डीएम ने मौके का किया निरीक्षण

गिरंट थाना क्षेत्र में मुर्गी फार्म में आग लगने से तीन हजार से अधिक चूजों की जलकर मौत हो गई। बता दें कि इकौना तहसील क्षेत्र के राप्ती नदी के कछार में बसे इमलिया गांव में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई।

Radheshyam Mishra
Published on: 16 May 2025 10:58 PM IST
23 houses burnt down for unknown reasons in different police areas, DM inspected
X

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात कारणों से लगी आग से 23 घर जलकर राख, डीएम ने मौके का किया निरीक्षण (Photo- Social Media)

Shravasti News: श्रावस्ती में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात कारण से लगी आग में फूस के 19 आशियाने जलकर राख हो गए। वही तीन हजार चूजे मरे गए । सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम ने ग्रामीणों को ढांढस बंधाया और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित को सहायता देने का निर्देश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात कारण से लगी आग में फूस के 19 आशियाने जलकर राख हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अग पर काबू पाया। वहीं गिरंट थाना क्षेत्र में मुर्गी फार्म में आग लगने से तीन हजार से अधिक चूजों की जलकर मौत हो गई। बता दें कि इकौना तहसील क्षेत्र के राप्ती नदी के कछार में बसे इमलिया गांव में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते 19 लोगों के फूस के घर आग में जलकर राख हो गए। घटना के दौरान गांव में अफरा तफरी मची रही ।

ग्रामीणों ने एकत्र होकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन आग एक के बाद एक घरों को अपनी आगोश में लेकर आगे बढ़ती चली गई। ग्रामीणों की ओर से पुलिस व फायर विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 19 लोगों के घर जलकर राख हो गए। अग्निकांड की इस घटना में देवतादीन, छोटू, राजमन, प्रकाश, राम समुझ, पुत्तू, समयदीन, बच्चाराम, छांगुर, जगदीश प्रसाद, राघवराम, गंगाराम, प्रदीप कुमार, दुखहरन, रामधीरज, अनिल कुमार, लालजी, जयजय राम के घर के साथ गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।


अग्निकांड की सूचना पर, विधायक श्रावस्ती राम फेरन पांडेय,जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, इकौना एसडीएम ओम प्रकाश, नायब तहसीलदार केजी गुप्ता, लेखपाल संजय कुमार मिश्रा आदि मौके पर पहुंचे। डीएम ने पीड़ितों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने संबंधित को तत्काल मदद पहुंचाने का निर्देश दिया। घटना में करीब 15 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।इसी तरह से थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के मनवारिया भोजा गांव में बिजली की शार्टसर्किट से एक मुर्गी फार्म में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मुर्गी फार्म को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक तीन हजार से अधिक चूजों की जलकर मौत हो गई। फार्म मालिक शरीफ पुत्र साईद अहमद के अनुसार लाखों रुपये का नुकसान बताया है।

इसी तरह से सिरसिया थाना क्षेत्र के जरवलिया गांव में आग में फूस के चार घर जलकर राख। आग से पांच बकरियों की आग से झुलस कर मौत हो गई। सिरसिया क्षेत्र में दोपहर बाद मौसम बदला और तेज आंधी चलने से लगी।इसी दौरान अज्ञात कारणों से आग लग गई।आग तेजी से बढ़ रही थी लेकिन बारिश शुरू होने से पूरा गांव जलने से बच गया। आग जरवलिया गांव के राधेश्याम पुत्र राम नरायन के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बगल के विश्राम पुत्र राधेश्याम, अरुण कुमार पुत्र पीताम्बर व अक्षय कुमार पुत्र पीताम्बर के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया और सभी घर धूं धूं कर जलने लगे।इस दौरान गांव में अफरा तफरी मच गई।

वहीं तेज आंधी चलने से आग तेजी से फैल रही थी। आग की लपटों के आगे ग्रामीण बेबस दिखाई दिए। इस दौरान तेज बारिश होने लगी। इसके बाद बारिश व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के आग पर काबू पा लिया गया। जब तक आग बुझाने में सफलता मिली तब तक चारों घर जलकर राख हो गए। वहीं आग से विश्राम की पांच बकरियों की झुलसकर मौत हो गई। अग्निकांड की घटना के दौरान चारों व्यक्ति करैली सब्जी तोड़ने जंगल गए थे। लोगों का कहना है कि आंधी काफी तेज चल रही थी। यदि बारिश नहीं शुरू हो जाती तो पूरा गांव राख हो जाता।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story