TRENDING TAGS :
Shravasti News: अपर निदेशक ने गो आश्रय स्थल टंड़वा महन्थ, अकबरपुर,सोनरई पाइप पेयजल योजना का किया निरीक्षण
Shravasti News:
Shravasti News (Social Media)
Shravasti News: उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी अपर निदेशक डॉ. गरिमा यादव ने विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत गो आश्रय स्थल टंड़वा महन्थ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गो आश्रय स्थल में 650 पशु संरक्षित पाये गये। इसके अतिरिक्त उन्होने आश्रय स्थल में चरनी, शेड, लाइट, पानी की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने सम्बन्धित को निर्देश दिया है कि गोवंशों के लिए हर समय हरे चारे की व्यवस्था उपलब्ध रहे तथा पशुओं को शेड में ही रखा जाए। इसके अलावा उन्होने कहा कि आगामी बरसात के मौसम के मद्देनजर पशुओं के लिए टीकाकरण व दवाईयां भी समय से उपलब्ध रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होने टंड़वा महन्थ में निर्मित सामुदायिक वर्मी कम्पोस्ट का भी निरीक्षण किया।
इसके बाद अपर निदेशक ने गो आश्रय स्थल अकबरपुर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 329 पशु संरक्षित पाये गये है। उन्होने छोटे पशुओं को पृथक्क बाड़े में रखने के निर्देश दिये। इसके अलावा गौशाला में चारा काटने की मशीन नहीं पायी गई तथा हरा चारा साफ नही पाया गया। जिस पर उन्होने पर्याप्त मात्रा में साफ-सुथरा हरा चारा व फूड कन्सन्ट्रेट देने के निर्देश दिये। उन्होने पशुओं के लिए हरे चारे की बुवाई तथा हरा चारा काटने हेतु मशीन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गोवंशों को कोई दिक्कत न होने पाए, इसका ध्यान रखा जाए। इसलिए समय से पशुओं का टीकाकरण होता रहे और पशुओं की चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य जाँच भी कराना सुनिश्चित किया जाय तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि पशु बीमार न होने पाए।
इसके बाद अपर निदेशक ने विकास खण्ड इकौना अन्तर्गत ग्राम सोनरई पहुंचकर जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत पाइप पेयजल योजना कार्याे का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान पता हुआ कि पाइप पेयजल का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इस दौरान अपर निदेशक ने अधिशासी अभियंता जल निगम से पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित जानकारी भी लिया। जिस पर अधिशासी अभियंता ने अपर निदेशक को अवगत कराया कि इस योजना के तहत 409 घरों को पेयजल का कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके तहत सभी घरों में 02 घण्टे सुबह एवं 02 घण्टे शाम पानी मिल रहा है। इस दौरान अपर निदेशक ने निर्देश दिया कि पाइप पेयजल कनेक्शन से वंचित अन्य लोगों को भी कनेक्शन दिया जाए और व्यवस्थित ढंग से पम्प संचालन का कार्य करके निरंतर जल आपूर्ति की जाए, ताकि ग्राम वासियों को स्वच्छ जल की कोई दिक्क्त न होने पाये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विजय जायसवाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनोद कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सिसवारा सेतु एवं पेयजल पुर्नगठन योजना का किया स्थलीय निरीक्षण
डॉ. गरिमा यादव ने जनपद में निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने गिलौला से भिनगा मार्ग के मध्य राप्ती नदी पर सिसवारा घाट पर सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्यापित के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने कराये जा रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को भी परखा। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अन्दर पूरा कराया जाय। वहीं मौके पर उपस्थित अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि सेतु का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह परियोजना कार्य अक्टूबर, 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
इसके बाद अपर निदेशक ने नगर पालिका भिनगा के अन्तर्गत पेयजल पुर्नगठन योजना के तहत निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान पता चला कि योजना में प्रस्तावित 11 नलकूप के सापेक्ष 09 नग बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 01 नग बोरिंग का कार्य प्रगति पर है तथा 01 नग बोरिंग हेतु सोईल टेस्टिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस दौरान अपर निर्देशक ने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय और समय सीमा के अन्दर कार्यों को पूरा कराया जाय।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विजय जायसवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा डा अनिता शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!