×

Shravasti News: परिवारिक कलह के चलते देवर ने भाभी की हत्या करके जंगल में फेंका, गिरफ्तार

Shravasti News: पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर कासिम ने बताया कि उसने बहराइच के थाना मटेरा क्षेत्र के शंकरपुर निवासी अपने परिचित आमिर के साथ दवा कराने के बहाने साफिया को भिनगा लाया था। वहां से वापस ले जाने के बहाने जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 3 April 2025 6:53 PM IST
Due to family quarrel, Dewar killed Bhabhi and threw her in forest, arrested
X

परिवारिक कलह के चलते देवर ने भाभी की हत्या करके जंगल में फेंका, गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Shravasti News: परिवारिक कलह के चलते परिचित के साथ मिलकर एक युवक ने अपने भाभी की हत्या कर दी। और विवाहिता का शव अंटा तिराहे के निकट तेंदुआ मार्ग किनारे जंगल में फेंक दिया। सूचना पर मृतका के पिता की तहरीर पर मल्हीपुर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश जारी की और शक के आधार पर मामले में पुलिस ने मृतका के देवर को गिरफ्तार किया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक पडोसी जनपद बहराइच के थाना रुपईडीहा के मधुबन गांव निवासी मोहम्मद रफीक ने अपनी पुत्री साफिया (25) का विवाह आठ वर्ष पूर्व मल्हीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जब्दी निवासी अब्दुल करीम से किया था। साफिया का आठ साल का एक बेटा अर्श भी है। इस समय अब्दुल करीम सऊदी अरब में नौकरी करता है।इसी बीच साफिया विगत 30 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जानकारी मिलने पर इस मामले में मोहम्मद रफीक ने मल्हीपुर थाने में अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई ।

पुलिस ने छानबीन शुरू किया इस दौरान साफिया के चचेरे देवर कासिम पुत्र गफ्फार को गिरफ्तार किया। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने पर कासिम ने बताया कि उसने बहराइच के थाना मटेरा क्षेत्र के शंकरपुर निवासी अपने परिचित आमिर के साथ दवा कराने के बहाने साफिया को भिनगा लाया था। वहां से वापस ले जाने के बहाने जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने कासिम की निशानदेही पर मृतका का शव जंगल से बरामद किया और शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। साथ ही हत्या मामले मामले में मृतका के पिता मोहम्मद रफीक की तहरीर के आधार पर आमिर व कासिम के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

वह दूसरा निकाह करना चाहता था

इस मामले पर मृतका साफिया की मां नाजमा व परिजनों का आरोप है कि अब्दुल करीम साफिया को पसंद नहीं करता था। वह दूसरा निकाह करना चाहता था। इसलिए उसने पांच लाख रुपये देकर अपने चचेरे भाई कासिम को उनकी हत्या करने साजिश रची थी और कासिम ने आमिर के साथ मिल कर उसकी पुत्री की हत्या कर दी।इस मामले पर मल्हीपुर प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और एक आरोपी को जेल भेजा गया है। रिपोर्ट आने और तफ्तीश आगे बढ़ने के साथ जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार धाराएं बढाई जाएगी और अन्य संबंधित की गिरफ्तारी की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story