Shravasti News: कटरा में बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली रैली, प्रधान ने दिखाई हरी झंडी

Shravasti News: घर-घर विद्या दीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ। तथा सब बच्चों का नारा है शिक्षा अधिकार हमारा है। जैसे स्लोगन के साथ झंडी लगाकर नारा लगा रहे थे।

Radheshyam Mishra
Published on: 8 April 2025 10:33 PM IST
Shravasti News: कटरा में बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली रैली, प्रधान ने दिखाई हरी झंडी
X

Shravasti News

Shravasti News:पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलरिहा गांव के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने स्कूल चलो अभियान रैली निकालकर संदेश दिया। मंगलवार को गांव के प्रधान छांगुर प्रसाद ने रैली को हरी झंडी दिखाई । इस दौरान विद्यार्थी नारे लगा रहे थे। हम बच्चों का नारा है- शिक्षा अधिकार हमारा है। श्रावस्ती वालों ने ठाना है- जिले को साक्षर बनाना है, एक दो तीन चार- साक्षरता की जय जयकार व आधी रोटी खाएंगे- स्कूल जरूर जाएंगे आदि।

गांव प्रधान ने बताया कि पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलरिहा में उनके नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत रैली निकाली गई ।ग्राम प्रधान ने बताया कि रैली को विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के दृष्टिगत और वर्तमान में स्कूल चलो अभियान को गति देने के लिए निकाली गई है। बताया कि बच्चों ने कटरा बाजार में रैली निकाल कर लोगों को नामांकन बढ़ाने हेतु जागरूक किया।रैली में बच्चों ने खुशबू फूलों में, सब बच्चे स्कूल में । घर-घर विद्या दीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ। तथा सब बच्चों का नारा है शिक्षा अधिकार हमारा है। जैसे स्लोगन के साथ झंडी लगाकर नारा लगा रहे थे।

इस दौरान नारा लगाते हुए बच्चे पूरे बाजार में भ्रमण किया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीलमणि शुक्ला, ,सुषमा तिवारी ,उमेश सिंह सोमवंशी, दिशा संस्था इकौना से अनुराधा ,श्यामता प्रसाद ,राजकुमार तथा विज्ञान फाउंडेशन से मीनाक्षी एवं सावित्री समेत अन्य कई अभिभावक मौजूद रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!